नई दिल्ली: भारत की ओर से सरफराज खान ने आज इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया. इस मैच में सरफराज ने 48 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्कों के साथ अर्धशतक पूरा किया. इस अर्धशतक के साथ ही सरफराज भारत की ओर से अपने टेस्ट डेब्यू में सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. सरफराज पूर्व भारतीय क्रिकेटर यादवेंद्र सिंह (पटियाला के युवराज) के बाद डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन हैं.
टेस्ट डेब्यू सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के बाद सरफराज ने पिता के लिए बोली भावुक कर देने वाली बात - सरफराज खान
सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू पर अर्धशतक लगाकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वो ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं.
Published : Feb 15, 2024, 7:56 PM IST
यादवेंद्र सिंह ने साल 1934 में 42 गेंदों पर टेस्ट डेब्यू पर भारत की ओर से सबसे तेज अर्धशतक लगाया था. तो वहीं सरफराज खान और हार्दिक पांड्या 48 गेंदों में अर्धशतक लगाकर टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं. हार्दिक 2017 में श्रीलंका के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में 48 गेंदों में अर्धशतक लगाया था. अब सरफराज ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 48 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया है.
इस शानदार प्रदर्शन के बाद सरफराज खान ने निरंजन शाह स्टेडियम पर प्रेस कॉन्फेंस की. इस दौरान उन्होंने मीडिया के कई सवालों का जबाव दिया. सरफराज खान ने कहा कि, 'मैं चाहता था कि मेरे पिता मुझे भारत के लिए खेलते हुए देखें, इसलिए यह सपना सच होने जैसा है. मेरे पिता शुरुआत में मैदान पर नहीं आ रहे थे लेकिन कुछ लोगों ने उनसे अनुरोध किया और वह इस खास मौके का गवाह बनने आएं जब मुझे भारत के लिए टेस्ट डेब्यू कैप मिलेगी'.