शुभमन गिल ने अपनी शतकीय पारी पर बोली बड़ी बात, जानिए किस शख्स का जताया आभार - शुभमन गिल
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक ठोककर सभी का ध्यान एक बार फिर से अपनी ओर खींच लिया है. उन्होंने इस पारी में बारे में खुलकर बात की है. इस दौरान उन्होंने कई बातों का खुलासा किया है.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने विशाखापट्टनम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में अपने खराब फॉर्म को पीछे छोड़ते हुए शानदार शतक जड़ दिया है. इस मैच में गिल ने 147 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद के साथ 104 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 255 रन बनाए, जिसके चलते भारतीय टीम इंग्लैंड को जीत के लिए 399 रनों का लक्ष्य दे पाई.
गिल ने अपनी इस पारी के बारे में बोलते हुए एक बड़ा बात कही है, जिसका वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में शुभमन अपनी इस पारी के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. गिल की इस शतकीय पारी के दौरान उनके पिता भी स्टेडियम में मौजूद थे.
शुभमन गिल ने कहा, 'मेरे लिए शुरुआत के 20-25 मिनट काफी ज्यादा कठिन थे. जब आप एक दो मैचों में लगातार रन नहीं बना रहे होते हो तब आपको लक की जरूरत होती है. जो मेरे साथ था क्योंकि शुरुआत में मेरे खिलाफ काफी रेफरल लिए गए. मैं काफी खुश हू मैं इस पारी को शतक में बदल पाया. पेसेंस हमेशा आपके लिए अहम भूमिका निभाता है लेकिन बहुत जरूरी है कि आप अपने बेसिक्स के साथ रियल रहें. आप जैसे खेलते हो अगर वैसे ही खेलते रहते हो तो ये आपका बेस्ट चांस होता है कि आप अपना बेस्ट दे सको और लंबी पारी खेल सको'.
इस मैच को देखने के लिए शुबमन गिल के पिता आए थे. उन्होंने गिल की इस पारी को स्टैंड में बैठ कर देखा. इस बारे में बात करते हुए गिल ने कहा कि, 'ये बहुद सुखद और बहुत ही अच्छा होता है कि जिसने मुझे हमेश स्पोर्ट किया है और पूरी जर्नी देखी है उनके सामने रन बनाने बहुत ही अच्छी बात हैं. बहुत जरूरू होता है कि आप जैसे खेलने के लिए आए हो वैसे ही खेलने की कोशिश करें. वहीं पापा ने बोला था कि जैसे खेलते हुए आया है वैसे ही खेल. मैं अगर अपनी पारी को एक शब्द मैं कहना चाहूंगा तो वो है प्लीजिंग'.