जसप्रीत बुमराह के सामने बेदम हुई 'बैजबॉल', कहर बरपाती गेंदबाजी कर बनें 'प्लेयर ऑफ द मैच' - भारत बनाम इंग्लैंड
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच दूसरे मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने 9 विकेट हासिल की है. अपने इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत बुमराह को भारतीय टीम प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. पढ़ें पूरी खबर.......
नई दिल्ली :भारत बनाम इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 106 रन से हरा दिया है. इस जीत के हीरो रहे जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट झटके. पहली पारी में बुमराह ने 6 विकेट हॉल लिया वहीं दूसरी पारी नें 3 विकेट हासिल किए. इस बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया.
बुमराह ने पहली पारी में ओली पोप को आउट कर अपना खाता खोला. पिछले मैच के शतकवीर ओली पोप 23 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी जसप्रीत बुमराह की दनदनाती योर्कर गेंद ने पोप को चारो खाने चित कर दिया है और ओली पोप देखते रह गए. उसके बाद जसप्रीत बुमराह ने पीछे मुडकर नहीं देखा एक के बाद एक 6 विकेट झटके. दूसरा विकेट बुमराह ने जो रूट को शुभमन गिल के हाथों कैच कराकर लिया, रूट पांच रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद बुमराह ने जॉनी बेरिस्टो, टॉम हार्टले, जेम्स एंडरसन और बेन स्टोक को आउट किया. बेन स्टोक का विकेट भी बेहद शानदार था जिसमें स्टोक आउट होने के बाद देखते ही रह गए. स्टोक 54 गेंदों में 47 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर बोल्ड आउट हुए. बुमराह ने पहली पारी के 6 विकेट बेटे अंगद को समर्पित किए. इन 6 विकेट के साथ ही बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 150 विकेट भी पूरे कर लिए. ये कारनामा उन्होंने 34 मैचों में किया.
दूसरी पारी में बुमराह ने जॉनी बेरस्टो, बेन फॉक्स और टॉम हार्टले का विकेट लिया. बेरिस्टो इस पारी में खतरनाक नजर आ रहे थे और 26 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. बुमराह ने बेरिस्टो को आउट करने के बाद मैच का रूख अपनी तरफ मोड दिया. उसके बाद विकेटकीपर बेन फोक्स लंबी पारी की और बढ़ ही रहे थे कि उनको 36 रन को निजी स्कोर पर बुमराह ने बोल्ड कर दिया. बुमराह ने आखिरी में टॉम हार्टली को आउट कर भारत को 106 रनों से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. बुमराह ने इस मैच में ज्यादातर विकेट बल्लेबाजों को बोल्ड आउट कर हासिल किए.