नई दिल्ली:भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अब से कुछ ही देर में पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा टी20 मैच खेला जाने वाला है. इस मैच में टॉस के लिए भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर आए. इस दौरान सूर्या ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. इस दौरान उन्होंने मैदान पर ड्यू (ओस) होने की बात भी की है.
भारत और इंग्लैंड ने किए 2-2 बदलाव
सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में लिए इंडियन क्रिकेट टीम के प्लेइंग-11 में 2 बड़े बदलाव किए हैं. इसके साथ ही जोस बटलर ने भी पिछले मैच की अपनी प्लेइंग-11 में 2 चेंज किए हैं. भारत के लिए नीतीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह इस मैच में नहीं खेलेंगे. उनकी जगह पर लोकल बॉय वाशिंगटन सुंदर और विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल को मौका दिया गया है. इंग्लैंड ने जैकब बेथेल, और गस एटकिंसन को बाहर कर दिया है. उनकी जगह पर जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स को टीम में शामिल किया है.
भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग-11
भारत : संजू सैमसन (विकेट कीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.