नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच आज यानी रविवार (9 फरवरी) को दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा, जबकि मैच का टॉस 1 बजे होगा. यह मैच इंग्लैंड के लिए सीरीज को जीवित बनाए रखने में अहम रहने वाला है.
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को इस मैच में हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज को 1-1 बराबर करना चाहेंगे. तो वहीं रोहित एंड कंपनी सीरीज को 2-0 से कर अपने नाम कर लेना चाहेगी. तो आइए इससे पिच रिपोर्ट, दोनों टीमों के अहम खिलाड़ी और भारत की संभावित प्लेइंग-11 के बारे में आपको बताते हैं.
पिच रिपोर्ट कटक के बाराबती स्टेडियम में पिच बल्लेबाज के लिए आसान है. इस पिच पर बल्लेबाज सेट होने के बाद लंबी पारी खेल सकते हैं. यहां पर पुरानी गेंद के साथ स्पिनर्स के लिए भी मदद उपलब्ध है. तेज गेंदबाज नई गेंद के साथ थोड़ी मदद इस पिच हासिल कर सकते हैं. इस पिच का औसत स्कोर 230-235 के बीच है. इस मैदान का उच्चतम स्कोर 381/6 है, जो भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 2017 में बनाया था. यहां का न्यूनतम स्कोर 148/9 है, जो पाकिस्तान ने 1989 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था.
इस मैदान पर कुल 21 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से कुल 19 वनडे मैचों का रिजल्ट आया है. क्योंकि दो मैचों का नतीजा नहीं निकला था. इस दौरान 11 बार दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली तो वहीं 8 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. यहां टीम इंडिया ने 17 मैच खेले हैं, जिसमें से 13 में जीत दर्ज की है. भारत को यहां पर सिर्फ 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
भारत बनाम इंग्लैंड (IANS Photo)
भारत-इंग्लैंड के इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
भारत -भारत के लिए इस मैच में शुभमन गिल, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा और हर्षित पटेल अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. नागपुर मैच में गिल ने 87 रनों की शानदार पारी खेली, इसके अलावा अक्षर पटेल ने भी 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं गेंद के साथ हर्षित राणा ने अपने वनडे डेब्यू पर 3 विकेट लिए जबकि जडेजा को 3 विकेट हासिल हुए.
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (IANS Photo)
इंग्लैंड - इंग्लैंड की ओर से जोस बलटर और फिल साल्ट अहम बल्लेबाज बन सकते हैं. बटलर ने 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं साल्ट ने 48 रनों का योगदान दिया. वहीं गेंद से पिछले मैच में 2 विकेट लेने वाली पाकिस्तान मूल के तेज गेंदबाज साकिब महमूद अहम साबित हो सकते हैं. आदिल राशिद से भी अच्छी गेंदबाजी की उम्मीदें रहे वाली हैं.
भारत और इंग्लैंड के हेड टू हेड रिकॉर्ड भारत और इंग्लैंड के बीच 108 वनडे मैचों खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 59 और इंग्लैंड ने 44 मैचों में जीत हासिल की है. भारत-इंग्लैंड के बीच 3 मैच बिना किसी नतीजे और 2 मैच बराबरी पर खत्म हुए हैं. भारत ने अपने घर में 53 मैच इंग्लैंड के साथ खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 35 और इंग्लैंड 17 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 1 मैच टाई हुआ है.
इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी (IANS Photo)
भारत की संभावित प्लेइंग-11 रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल (उपकप्तान), ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा/ अर्शदीप सिंह.
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-11 बेन डकेट, फिल साल्ट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, जैकव बैथल, ब्रायडन कार्स, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर और साकिब महमूद.