नागपुर : भारत और इंग्लैंड के बीच आज यहां बाराबती स्टेडियम, कटक में 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने 4 विकेट से शानदार जीत कर थी. भारत की नजरें जहां आज का मुकाबला जीतकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने पर होगी. वहीं, इंग्लैंड मैच जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर करना चाहेगा. ऐसे में दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों को परखने के लिए दोनों टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम है. दोनों टीमों की नजर आगामी आईसीसी इवेंट से पहले अपनी कमजोरी को सुधारने और मजबूती को और ज्यादा पुख्ता करने का एक मौका है. पहले वनडे में शुरुआती विकेट गंवाने के बाद भारत की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई थी. वहीं, इंग्लैंड के गेंदबाजों ने एक बार को 249 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया के लिए कठिन बना दिया था.
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 से पहले अपनी प्लेइंग-11 में कई खिलाड़ियों को आजमा रही है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दाहिने घुटने में सूजन के कारण पहले वनडे में नहीं खेले थे. लेकिन दूसरे वनडे में उनका खेलना तय माना जा रहा है, ऐसे में उनकी जगह किसे बाहर किया जाएगा. क्या विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत को आज मौका दिया जाएगा? यह देखना काफी दिलचस्प होगा.
आज खेले जाने वाले मैच में भारतीय फैंस की नजरें अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के खेल पर टिकी होंगी. दोनों स्टार बल्लेबाज फिलहाल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. पहले वनडे में भी रोहित महज 2 रन बना पाए थे. हालांकि, फैंस को उम्मीद है कि ये दोनों दिग्गज बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अपनी खोई हुई फॉर्म हासिल कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी के 12 साल के सूखे को खत्म करने के लिए इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन करना जरूरी है.