हैदराबाद : इंग्लैंड की दूसरी पारी लंच से ठीक पहले 420 रन के स्कोर पर सिमट गई है. हालांकि, इंग्लैंड ने भारत पर 230 रनों की अहम लीड ले ली है. इंग्लैंड के लिए हीरो दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज ओली पोप रहे, जो अपना दोहरा शतक बनाने से मात्र 4 रनों से चूक गए. पोप ने 196 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को मैच में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. भारत को अब पहला टेस्ट मैच जीतने के लिए 231 रन चाहिए.
ओली पोप दोहरा शतक बनाने से चूके
इंग्लैंड के लिए संकटमोचन साबित हुए ओली पोप ने 278 गेंद में 21 चौकों की मदद से 196 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि वो दुर्भाग्यवश दोहरा शतक पूरे करने से मात्र 4 रन पहले आउट हो गए. रिवर्स स्वीप शॉट मारने के चक्कर में वो भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का शिकार बने. बुमराह ने बेहतरीन यॉर्कर पर पोप को क्लीन बोल्ड कर इंग्लैंड की पारी को 420 के स्कोर पर समेट दिया. पोप के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज 50+ स्कोर बनाने में नाकाम रहा.
बुमराह रहे सबसे सफल भारतीय गेंदबाज
दूसरी पारी में भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे, जिन्होंने 4 विकेट झटके. अश्विन ने भी 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं, जडेजा ने 2 भी विकेट चटकाए. अक्षर पटेल को भी 1 सफलता हाथ लगी.
चौथे दिन के पहले सेशन का हाल
इग्लैंड ने चौथे दिन (316/6) के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. भारत की ओर से चौथे दिन की शुरुआत स्टार स्पिनर रविद्र जडेजा ने की. फिर अगला ओवर कराने आए जसप्रीत बुमराह की दूसरी गेंद पर 1 रन लेकर ओली पोप ने अपने 150 रन पूरे किए. इसके साथ ही पोप टेस्ट इतिहास में भारत के खिलाफ दूसरी पारी में 150+ रन बनाने वाले इंग्लैंड के तीसरे बल्लेबाज बन गए.