नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के पहला टी20 मैच आज यानी 22 जनवरी (बुधवार) को शाम 7:00 बजे से खेला जाने वाला है. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा. इस मैच का टॉस 6:30 बजे होगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया और जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड के पास मौका होगा कि वह इस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल कर सकें, लेकिन उससे पहले आज हम आपको पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड आंकड़े और दोनों टीमों के अहम खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं.
ईडन गार्डन्स की पिच रिपोर्ट
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. यहां पर तेज गति और उछाल के साथ बॉल आती है, जो बल्लेबाजों के लिए काफी फायदेमंद साबित होती है. इस पिच पर नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलने की संभावना रहती है. इसके साथ ही गेंद पुरानी होने के बाद अंडर द लाइट्स स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलती है.
इस मैच में पर कुल 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 7 मैचों में जीत हासिल की है. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 155 है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 137 रन है. इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 201/5 है, जो पाकिस्तान और बांग्लादेश मैच में बना था. जबकि सबसे छोटा स्कोर 70/10 है, जो बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के मैच में बना था.
भारत-इंग्लैंड T20I हेड टू हेड
अब तक इन दोनों टीमों के बीच 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच हुए हैं. भारत ने 13 और इंग्लैंड ने 11 मैचों को जीत दर्ज की है. टीम इंडिया ने अपने घर में 6 मैचों जीत हैं. अब भारतीय टीम के पास एक बार फिर मेहमान टीम के सामने अपनी टी20 आंकड़े और बेहतर करने का मौका होगा.
भारत के इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
इस मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन, जो लगातार दो मैचों में दो शतक पिछली सीरीज में लगा चुके हैं, उन पर नजर रहने वाली है. संजू ने 3 शतक और 2 अर्धशतकों की मदद से 37 मैचों में 810 रन बना चुके हैं. उनके साथ ही पिछली सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ लगातार 2 मैचों में दो शतक लगाने वाले तिलक वर्मा पर भी निगाहें रहने वाली हैं. तिलक ने 2 शतक और 2 अर्धशतकों के साथ 20 मैचों में 616 रन बना चुके हैं. इन दोनों के अलावा सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या पर नजर रहेगी.