दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत-इंग्लैंड के बीच आज होगा मैच, पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड आंकड़ों के साथ जानें संभावित प्लेइंग-11 - INDIA VS ENGLAND 1ST T20

टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इंग्लैंड से 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेलने वाली है.

India vs England 1st T20 Match Preview
सूर्यकुमार यादव और जोस बटलर (IANS Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 22, 2025, 12:02 AM IST

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के पहला टी20 मैच आज यानी 22 जनवरी (बुधवार) को शाम 7:00 बजे से खेला जाने वाला है. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा. इस मैच का टॉस 6:30 बजे होगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया और जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड के पास मौका होगा कि वह इस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल कर सकें, लेकिन उससे पहले आज हम आपको पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड आंकड़े और दोनों टीमों के अहम खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं.

ईडन गार्डन्स की पिच रिपोर्ट
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. यहां पर तेज गति और उछाल के साथ बॉल आती है, जो बल्लेबाजों के लिए काफी फायदेमंद साबित होती है. इस पिच पर नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलने की संभावना रहती है. इसके साथ ही गेंद पुरानी होने के बाद अंडर द लाइट्स स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलती है.

इस मैच में पर कुल 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 7 मैचों में जीत हासिल की है. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 155 है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 137 रन है. इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 201/5 है, जो पाकिस्तान और बांग्लादेश मैच में बना था. जबकि सबसे छोटा स्कोर 70/10 है, जो बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के मैच में बना था.

भारत-इंग्लैंड T20I हेड टू हेड
अब तक इन दोनों टीमों के बीच 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच हुए हैं. भारत ने 13 और इंग्लैंड ने 11 मैचों को जीत दर्ज की है. टीम इंडिया ने अपने घर में 6 मैचों जीत हैं. अब भारतीय टीम के पास एक बार फिर मेहमान टीम के सामने अपनी टी20 आंकड़े और बेहतर करने का मौका होगा.

भारत के इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
इस मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन, जो लगातार दो मैचों में दो शतक पिछली सीरीज में लगा चुके हैं, उन पर नजर रहने वाली है. संजू ने 3 शतक और 2 अर्धशतकों की मदद से 37 मैचों में 810 रन बना चुके हैं. उनके साथ ही पिछली सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ लगातार 2 मैचों में दो शतक लगाने वाले तिलक वर्मा पर भी निगाहें रहने वाली हैं. तिलक ने 2 शतक और 2 अर्धशतकों के साथ 20 मैचों में 616 रन बना चुके हैं. इन दोनों के अलावा सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या पर नजर रहेगी.

गेंदबाजों में भारत के लिए अर्शदीप सिंह फेवरेट होंगे. उनकी लहराती और आग उगलती गेंदों से बचना इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा. अर्शदीप 60 मैचों में 95 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. उनके अलावा मोहम्मद शमी, जो 23 मैचों में 24 विकेट ले चुके हैं. उन पर भी सभी की निगाहें रहेंगी. भारत के लिए 13 मैचों में 19 विकेट चटकाने वाले वरुण चक्रवर्ती एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.

इंग्लैंड के इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
इंग्लैंड के लिए बल्लेबाज में जोस बटलर जो 129 टी20 मैचों में 1 शतक और 18 अर्धशतकों के साथ 3389 रन और फिल साल्ट जो 38 टी20 मैचों 3 शतक और 4 अर्धशतकों के साथ 1106 रन बना चुके हैं. इन पर नजर रहने वाली है. तो वहीं लियाम लिविंगस्टोन जो बल्ले से 55 टी20 मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतकों की मदद से 881 रन और गेंद से 32 विकेट लेने वाले ऑलराउंडर से खतरा होगा. आदिल रशीद जो 119 टी20 मैचों की 114 पारियों में 126 विकेट और मार्क वुड जो 34 टी20 मैचों की 33 पारियों में 50 विकेट ले चुके हैं. इन से भारतीय बल्लेबाजों को खतरा होगा.

भारत और इंग्लैंड की पहले टी20 के प्लेइंग-11

इंग्लैंड की प्लेइंग-11 :फिल साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जोश बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जैमी ओवरटन, गश एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड. (नोट - इंग्लैंड ने मैच से एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है)

भारत की संभावित प्लेइंग-11 : अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल (उपकप्तान), अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई.

ये खबर भी पढ़ें :भारत और इंग्लैंड में कौन है किस पर भारी, देखें दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details