नई दिल्ली :भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मैच में भारतीय स्टार बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सके. इसके साथ ही भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया है. गिल ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में टेस्ट मैच की पहली पारी में आठ गेंद पर शून्य पर आउट होने के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली के अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
इस साल गिल का घरेलू मैदान पर यह तीसरा शून्य था और इसके साथ ही वह कोहली की सूची में शामिल हो गए. गिल एक कैलेंडर वर्ष में 3 या उससे अधिक शून्य पर आउट होने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए. इससे पहले मोहिंदर अमरनाथ 1983 में 5 डक के साथ इस सूची में सबसे ऊपर हैं, उनके बाद मंसूर अली खान पटौदी (1969), दिलीप वेंगसरकर (1979), विनोद कांबली (1994) और कोहली (2021) हैं।