नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर-19 पुरुष एशिया कप 2024 का फाइनल मैच रविवार यानी 8 दिसंबर को खेला जाने वाला है. ये मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा, जबकि इसकी लाइव सोनी लिव ऐप पर आपको देखने के लिए मिलेगी.
आयुष और वैभव पर टिकी होंगी भारत की नजरें
इस मैच में सभी की निगाहें भारतीय ओपनिंग जोड़ी पर टिकी होंगी. आयुष म्हात्रे और 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी इस फाइनल मैच में टीम इंडिया के लिए अहम कड़ी साबित हो सकते हैं. वैभव इस फाइनल में लगातार दो अर्धशतक लगाकर आ रहे हैं, तो वहीं आयुष बल्ले से तो तबाही मचा ही रहे हैं, इसके साथ-साथ वो गेंद से भी टीम के लिए उपयोगी साबित हो रहे है. आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी ने चार मैचों में क्रमश: 175 और 167 रन बनाए हैं. वैभव के पास बड़े-बड़े छक्के लगाने की भी काबिलियत है.