दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

U-19 Asia Cup Final: भारत-बांग्लादेश के बीच फाइनल टक्कर, जानिए कब, कहां और कितने बजे देखें मुकाबला - U19 ASIA CUP 2024 FINAL

भारत और बांग्लादेश की अंडर-19 टीमों के बीच एशिया कप 2024 का फाइनल मुकाबला होगा. जानें ये मैच कब और कहां खेला जाएगा.

IND vs BAN U19 Asia Cup 2024
भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम (IANS Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 7, 2024, 9:36 PM IST

Updated : Dec 7, 2024, 11:00 PM IST

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर-19 पुरुष एशिया कप 2024 का फाइनल मैच रविवार यानी 8 दिसंबर को खेला जाने वाला है. ये मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा, जबकि इसकी लाइव सोनी लिव ऐप पर आपको देखने के लिए मिलेगी.

आयुष और वैभव पर टिकी होंगी भारत की नजरें
इस मैच में सभी की निगाहें भारतीय ओपनिंग जोड़ी पर टिकी होंगी. आयुष म्हात्रे और 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी इस फाइनल मैच में टीम इंडिया के लिए अहम कड़ी साबित हो सकते हैं. वैभव इस फाइनल में लगातार दो अर्धशतक लगाकर आ रहे हैं, तो वहीं आयुष बल्ले से तो तबाही मचा ही रहे हैं, इसके साथ-साथ वो गेंद से भी टीम के लिए उपयोगी साबित हो रहे है. आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी ने चार मैचों में क्रमश: 175 और 167 रन बनाए हैं. वैभव के पास बड़े-बड़े छक्के लगाने की भी काबिलियत है.

आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी (IANS Photo)

भारतीय बल्लेबाजी और बांग्लादेशी गेंदबाजी के बीच होगा मुकाबला
अब एक बार फिर भारत और बांग्लादेश 2023 के सेमीफाइनल की तरह ही एक बार फिर आमने-सामने होंगे. इस खिताबी जंग में भारत के बेहतरीन बल्लेबाजी और बांग्लादेश की मजबूत गेंदबाजी के बीच तगड़ी टक्कर देखने के लिए मिलने वाली है. भारत ने फाइनल में जगह श्रीलंका को हराकर बनाई है, तो वहीं बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को रौंदकर फाइनल में आई है.

बांग्लादेश के लिए मोहम्मद अल फहाद वर्तमान में 10 विकेट हासिल किए हैं. वो इस टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इसके बाद मोहम्मद इकबाल हसन इमोन भी इतने ही विकेट चटका चुके हैं. टीम इंडिया को टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान मिली थी. इसके बाद भारत ने जीत की लय बरकरार रखते हुए फाइनल में एंट्री मारी है. बांग्लादेश को भी बस श्रीलंका के हाथों ही ग्रुप स्टेज में हार मिली थी.

ये खबर भी पढ़ें :भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से रौंदकर फाइनल में मारी एंट्री, अब बांग्लादेश से होगी खिताबी जंग
Last Updated : Dec 7, 2024, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details