कानपुर: शहर के ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से एक अक्टूबर के बीच भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच को लेकर जैसै-जैसे समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे ग्रीनपार्क स्टेडियम की सुंदरता में आयोजकों की ओर से चार चांद लगाए जा रहे हैं. स्टेडियम की तस्वीर पूरी तरह से बदल चुकी है. यहां की सीटों में रंग-रोगन का काम पूरा कर लिया गया है.
टेंट का काम चल रहा ह. नेट प्रैक्टिस व मुख्य पिचों को तैयार करने का काम युद्दस्तर पर है. ईटीवी भारत संवाददाता ने सोमवार को टेस्ट मैच को लेकर वेन्यू डायरेक्टर डा.संजय कपूर समेत अन्य जिम्मेदारों से खास बात की.
भारत बनाम बांग्लादेश कानपुर टेस्ट (ETV Bharat) टीम इंडिया का करेंगे शानदार स्वागत, उत्सव जैसा होगा टेस्ट मैच
ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारत-बांग्लादेश के टेस्ट मैच को लेकर वेन्यू डायरेक्टर डा.संजय कपूर ने कहा, कि मैच की सारी तैयारियां पूरी हैं. हम टीम इंडिया का स्वागत पलक पांवड़े बिछाकर करेंगे. यहां जो टेस्ट मैच होगा, वह एक उत्सव की तरह होगा. हमने ग्रीनपार्क स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजा दिया है.
भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट (ETV Bharat) स्कूली बच्चों समेत ड्यूटी वालों को मिलेगा लजीज व्यजंन, फ्री पानी की भी व्यवस्था
टेस्ट मैच को लेकर डायरेक्टर हॉस्पिटैलिटी संजीव कुमार सिंह ने बताया, कि टेस्ट मैच के दौरान हम स्कूली बच्चों समेत ड्यूटी करने वाले सभी कर्मियों को लजीज व्यंजन (खाना) मुहैया कराएंगे. जो खाना हम खुद खा रहे हैं, वहीं खाना वीआईपी से लेकर बच्चों व पुलिसकर्मियों को भी दिया जाएगा. हमारी कोशिश है, कि सभी एक बेहतर माहौल के बीच मैच का लुत्फ उठाएं.
लशग्रीन होगा विकेट, नेट प्रैक्टिस के लिए पिच रेडी
डायरेक्टर ऑपरेशंस मनोज पुंडीर ने बताया, कि ग्रीनपार्क स्टेडियम में लश ग्रीन विकेट पर टीम इंडिया और बांग्लादेश के खिलाड़ी भिड़ेंगे. नेट प्रैक्टिस व मुख्य पिच को हमने तैयार करा दिया है. एक शानदार टेस्ट मैच यहां दर्शकों को देखने के लिए मिलेगा. मैच को लेकर हर स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसी तरह यूपीसीए के ट्रेजरार प्रेम मनोहर गुप्ता ने कहा, कि बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने ग्रीनपार्क स्टेडियम को मैच दिलाया है. जल्द ही यहां वनडे और टी-20 मैच भी होंगे.
कमिश्नर ने परखीं तैयारियां
सोमवार को ही ग्रीनपार्क स्टेडियम पहुंचे कमिश्नर अमित गुप्ता ने मैच की तैयारियों को परखा. इस मौके पर उन्होंने वेन्यू डायरेक्टर डा.संजय कपूर से सारी जानकारी हासिल कीं. कमिश्नर अमित गुप्ता ने कहा, कि सभी विभागों के अफसर स्टेडियम से जुड़े अपने सारे कामों को पूरा कर लें. कहीं किसी की लापरवाही सामने आई तो ठीक नहीं होगा.