नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच ग्वालियर में तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच रविवार रात खेला गया. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया, लेकिन इन गेंदबाजों में एक ऐसा गेंदबाज भी शामिल था, जिसे टीम से बाहर कर दिया गया था और इस सीरीज के लिए उसे अचानक टीम में मौका दिया गया. फिर क्या था उसने चयनकर्ताओं के उसे मौका देने और कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव के प्लेइंग 11 में शामिल करने के फैसले को पूरी तरह सही साबित कर दिया.
वापसी हो तो ऐसी
जी हां, हम बात कर रहे हैं वरुण चक्रवर्ती की. भारत के मिस्ट्री स्पिनर के नाम से मशहूर इस गेंदबाज ने भारत की प्लेइंग 11 में जब वापसी की तो बांग्लादेशी बल्लेबाजों पर कहर बनकर छा गए. वरुण ने ग्वालियर में खेले गए पहले टी20 मैच में 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और दमदार वापसी की.