दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दुखद : कानपुर टेस्ट से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, ये खतरनाक ऑलराउंडर चोट के चलते हो सकता है बाहर - IND vs BAN - IND VS BAN

IND vs BAN 2nd test : भारत और बांग्लादेश की टीमें 27 सिंतबर से दूसरा टेस्ट मैच खेलने वाली हैं. ये टेस्ट मैच कानपुर में खेला जाएगा. उससे पहले टीम को एक बड़ा झटका लगा है. स्टार ऑलराउंडर चोट के चलते इस मैच से बाहर हो सकता है.

IND vs BAN
भारत बनाम बांग्लादेश (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 23, 2024, 10:12 PM IST

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मैच में भारत ने चेन्नई में बांग्लादेश की टीम को 280 रनों से हराया था और इस जीत के साथ सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली थी. अब इस सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाने वाला हैं. ये टेस्ट मैच में 27 सिंतबर से शुरू होगा और 1 अक्टूबर तक खेला जाएगा. इस मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर समाने आई है.

कानपुर टेस्ट से पहले ये खतरनाक ऑलराउंडर हो सकता है बाहर
खबरों की माने तो बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन कानपुर टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. शाकिब चोट के चलते कानपुर टेस्ट मिस कर सकते हैं. अभी इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती है, लेकिन बांग्लादेश की मेडिकल टीम जांच के बाद फैसला करेगी कि शाकिब कानपुर टेस्ट में खेल पाएंगे या फिर नहीं. अगर ये खतरनाक ऑलराउंडर कानपुर टेस्ट से बाहर हो जाता है, तो ये भारत के लिए काफी अच्छा संकेत होंगे.

आपको बता दें कि शाकिब अल हसन को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए भारत-बांग्लादेश पहले टेस्ट मैच में चोट लगी थी. उन्हें उंगली में इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह की गेंद जाकर लगी थी. तेज गति की इस गेंद के लगने के बाद शाकिब चोटिल हो गए थे. उन्होंने मैदान पर उपचार लिया और दोबारा खेलने लग गए. लेकिन अब खबरें आ रहीं है कि बांग्लादेश की मेडिकल टीम उनकी चोट की जांच कर रही है, एक्स रे रिपोर्ट के बाद फैसला लिया जाएगा कि वो कानपुर टेस्ट में खेलेंगे या नहीं.

भारत बनाम बांग्लादेश (IANS PHOTO)

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया कानपुर में बांग्लादेश को 2-0 से रौंदना चाहेगी और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी टॉप पोजिशन बरकरार रखना चाहेगी. भारत को पिछले मैच में विफल होने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल से इस मैच में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

ये खबर भी पढ़ें :विराट कोहली ने आकाश दीप को बैट किया गिफ्ट, तेज गेंदबाज ने कहा - 'भैया के बल्ले से कभी नहीं खेलूंगा...'

ABOUT THE AUTHOR

...view details