नई दिल्ली :भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने रिंकू और नितीश रेड्डी के अर्धशतकों की बदौलत 222 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में बांग्लादेश 135 रन ही बना पाई.
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के महत्वपूर्ण 3 विकेट जल्दी आउट कर दिए जिसमें संजू सैमसन 10, अभिषेक शर्मा 15 और सूर्यकुमार यादव 8 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी ने अर्धशतकीय पारी खेली.
नीतीश-रिंकू रहा जलवा
नीतीश ने अपनी पारी के दौरान 34 गेंदों का सामना किया जिसमें उसने 74 रन की पारी खेली. जिसमें 7 छक्के और 4 चौके शामिल थे. इसके अलावा रिंकू सिंह ने भी 53 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. रिंकू ने 27 गेंद खेलते हुए छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. हालांकि, इसके बाद वह एक भी रन नहीं जोड़ पाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 3 छक्के और 5 चौंके लगए.