कानपुर (उत्तर प्रदेश) : भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. बारिश से प्रभावित इस मैच में में बांग्लादेश की टीम भारत ने पहली में 233 रन पर समेट दिया. इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल जैसे ही बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे तो महज 3 ओवर के अंदर ही दोनों ने टीम का स्कोर 50 रनों के पार पहुंचा दिया.
वहीं, चौथे दिन के खेल में टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और ऋषभ पंत जब बल्लेबाजी कर रहे थे तभी इस दौरान कोहली रन आउट होते-होते बच गए. इसके बाद उन्होंने ऋषभ पंत को बड़े ही गुस्से से देखा और फिर मुस्कुराहट के साथ पंत को गले लगा लिया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
कानपुर टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश की टीम को 233 रन पर समेट दिया. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल की सलामी जोड़ी ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई. मैच की शुरुआती कुछ ही ओवर में दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. जिससे ग्राउंड पर मौजूद दर्शकों को टेस्ट मैच में T20 का मजा आने लगा. पूरे ग्राउंड में सिर्फ एक ही शोर सुनाई देने लगा इंडिया इंडिया.. इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद मैनेजमेंट ने बल्लेबाजी करने के लिए कोहली से पहले ऋषभ पंत को भेजा. वहीं, शुभमन गिल के आउट होने के बाद भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर पहुंचे और उन्होंने ऋषभ पंत के साथ आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए रनों की गति को बरकरार रखने का काम किया.