नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच ग्वालियर इंटरनेशन क्रिकेट स्टेडियम में रविवार, 6 अक्टूबर को तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाने वाला है. इस मैच में टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत कौन करेगा ये अपने आप में एक बड़ा सवाल बना हुआ है. दरअसल इंडियन टीम के स्क्वाड में सिर्फ 1 स्पेशलिस्ट ओपनर को शामिल किया गया है.
भारतीय टीम में बांए हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ही एकमात्र प्रोपर ओपनिंग बल्लेबाज हैं. उनके अलावा टीम में कोई और दूसरा ओपनिंग बल्लेबाज नहीं है. इस सीरीज से शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे स्टार सलामी बल्लेबाजों को आराम दिया गया है. ऐसे में अब अभिषेक शर्मा के साथ कौन पारी की शुरुआत करेगा. इसका जवाब सभी जानना चाह रहे हैं. तो आज हम आपको बताने वाले हैं. अभिषेक शर्मा के साथ कौन पारी की शुरुआत कर सकता है.
अभिषेक शर्मा (ANI PHOTO)
ये 3 खिलाड़ी कर सकते हैं पारी की शुरुआत
अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव कर सकते हैं. सूर्या कई मौकों पर पहले भी पारी की शुरुआत कर चुके हैं. ऐसे में अभिषेक शर्मा के साथ सूर्या को भी ओपनिंग करने का एक दावेदार माना जा रहा है. सूर्या ने 4 बार भारत के लिए टी20 क्रिकेट में ओपनिंग की है और 1 अर्धशतक के साथ कुल 135 रन बनाए हैं.
सूर्यकुमार यादव (ANI PHOTO)
सूर्यकुमार यादव के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी पारी की शुरुआत अभिषेक शर्मा के साथ कर सकते हैं. संजू भारत के लिए पहले भी कई मौकों पर टी20 फॉर्मेट में पारी की शुरुआत कर चुके हैं. उन्होंने 5 मैचों में पारी की शुरुआत करते हुए 1 अर्धशतक की मदद से 105 रन बनाए हैं.
संजू सैमसन (ANI PHOTO)
भारतीय टीम के ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुदंर भी अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. सुंदर ने इससे पहले कभी टी20 में पारी शुरुआत भारत के लिए नहीं की है, लेकिन वो वनडे क्रिकेट में एक बार रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर चुके हैं, जिस मैच में उन्होंने 18 रन बनाए थे.