सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एससीजी पर खेला जा रहा 5वां मैच काफी रोमांचक हो गया है. दोनों टीमों के खिलाड़ी मुकाबले को जीतने के लिए जी जान लगा रहे हैं. सिडनी टेस्ट के दौरान कई बार दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस और गर्मागर्मी भी देखने को मिली है. इन सबके बीच भारत के स्टार ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर अपना गुस्सा निकाला है.
जायसवाल ने स्टार्क को जड़ी चौकों की हैट्रिक
भारत की ओर से दूसरी पारी की शुरुआत करने के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतरी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहला ओवर फेंकने के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने गेंद थामी. जायसवाल ने पहली गेंद तो विकेटकीपर के दस्तानों में जाने दी. लेकिन इसके बाद उन्होंने स्टार्क की बेरहमी से पिटाई की और लगातार तीन गेंद पर 3 दनदनाते हुए शॉट्स लगाकर चौकों की हैट्रिक बनाई.
5वीं गेंद पर भी उन्होंने कट से चौका बटोरने की कोशिश की, लेकिन चूक गए. इसके बाद आखिरी गेंद पर उन्होंने एक्स्ट्रा कवर पर शानदार कवर ड्राइव लगाकर 1 और चौका जड़ा. जायसवाल ने स्चार्क के इस पहले ओवर में कुल 16 रन बटोरे और भारत को एक धमाकेदार शुरुआत दिलाई.