मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) : भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024 को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए चल रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन आउट होने के बाद MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड) के दर्शकों द्वारा हूटिंग की गई.
ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर आउट हुए कोहली
कोहली, जो मौजूदा सीरीज में अपने बेहतरीन फॉर्म में नहीं हैं, ने एक बार फिर स्कॉट बोलैंड द्वारा फेंकी गई चौथी या पांवीं स्टंप लाइन की गेंद को किनारे से मारा और विकेटकीपर एलेक्स कैरी को एक रेगुलेशन कैच थमा दिया.
दर्शकों ने की हूटिंग, कोहली का फूटा गुस्सा
यह घटना तब हुई जब कोहली अपने आउट होने के बाद निराशा में सिर झुकाए पवेलियन की ओर लौट रहे थे. जैसे ही उन्होंने बाउंड्री लाइन पार की, भारतीय ड्रेसिंग रूम की ओर जाने वाले रास्ते के पास मौजूद लोगों ने कोहली को हूटिंग करना शुरू कर दिया. निराश कोहली को यह टिप्पणी पसंद नहीं आई होगी और वह बाउंड्री लाइन के पास वापस आए और गुस्से में दर्शक को घूरने लगे.