मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले ही दिन रोमांच का तड़का तब लग गया, जब भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास बीच तीखी नोंकझोक हो गई.
विराट-कोंस्टास मैदान पर भिड़े
ऑस्ट्रेलिया की पारी के 10वें ओवर में, जब कोहली कोंस्टास के पास से गुजरे, तो कोहली ने कोंस्टास को कंधे से धक्का दिया, जिसका मकसद तूफानी बल्लेबाजी कर रहे 19 वर्षीय बल्लेबाज को परेशान करना था, जिससे युवा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी चिढ़ गया. कोंस्टास तुरंत कोहली से भिड़ गए, जिसके बाद अंपायर को बीच में आकर मामले को शांत करना पड़ा. इस घटना को लेकर रिकी पोंटिंग ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
पोंटिंग ने की कोहली की आलोचना
टीवी चैनल 7 क्रिकेट के लिए कमेंट्री करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कोहली के इस व्यवहार की कड़ी आलोचना की है. पोंटिंग ने कहा, 'विराट ने अपनी दाईं ओर पूरा पिच पार किया उस टकराव को भड़काया. मेरे मन में इस बारे में कोई संदेह नहीं है'.
उन्होंने कहा, 'मुझे कोई संदेह नहीं है कि अंपायर और रेफरी इस पर अच्छी तरह से नजर रखेंगे. उस समय फील्डर्स को बल्लेबाज के आस-पास नहीं होने चाहिए. मैदान पर मौजूद हर फील्डमैन जानता है कि बल्लेबाज कहां इकट्ठा होंगे और एक साथ मिलेंगे'.