दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोंस्टास से भिड़ने पर पोंटिंग ने की विराट की आलोचना, अंपायरों से उठाई यह मांग - IND VS AUS 4TH TEST

बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन 19 वर्षीय डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास से तीखी नोकझोंक करने पर रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली की आलोचना की है.

Sam Konstas, Virat Kohli and Ricky Ponting
सैम कोंस्टास, विराट कोहली और रिकी पोंटिंग (AP and IANS Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 26, 2024, 9:46 AM IST

मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले ही दिन रोमांच का तड़का तब लग गया, जब भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास बीच तीखी नोंकझोक हो गई.

विराट-कोंस्टास मैदान पर भिड़े
ऑस्ट्रेलिया की पारी के 10वें ओवर में, जब कोहली कोंस्टास के पास से गुजरे, तो कोहली ने कोंस्टास को कंधे से धक्का दिया, जिसका मकसद तूफानी बल्लेबाजी कर रहे 19 वर्षीय बल्लेबाज को परेशान करना था, जिससे युवा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी चिढ़ गया. कोंस्टास तुरंत कोहली से भिड़ गए, जिसके बाद अंपायर को बीच में आकर मामले को शांत करना पड़ा. इस घटना को लेकर रिकी पोंटिंग ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

पोंटिंग ने की कोहली की आलोचना
टीवी चैनल 7 क्रिकेट के लिए कमेंट्री करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कोहली के इस व्यवहार की कड़ी आलोचना की है. पोंटिंग ने कहा, 'विराट ने अपनी दाईं ओर पूरा पिच पार किया उस टकराव को भड़काया. मेरे मन में इस बारे में कोई संदेह नहीं है'.

उन्होंने कहा, 'मुझे कोई संदेह नहीं है कि अंपायर और रेफरी इस पर अच्छी तरह से नजर रखेंगे. उस समय फील्डर्स को बल्लेबाज के आस-पास नहीं होने चाहिए. मैदान पर मौजूद हर फील्डमैन जानता है कि बल्लेबाज कहां इकट्ठा होंगे और एक साथ मिलेंगे'.

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे ऐसा लगा कि कोंस्टास ने बहुत देर से देखा, उसे पता भी नहीं चला कि उसके सामने कोई है. स्क्रीन पर मौजूद उस व्यक्ति (कोहली) के पास जवाब देने के लिए कुछ सवाल हो सकते हैं'.

कोंस्टास ने रचा इतिहास
बता दें कि, जब कोहली से टकराव हुआ, तब कोंस्टास 27 रन बनाकर बल्लेबाजी कर थे. इसके बाद डेब्यूटेंट ने सिर्फ 52 गेंदों पर अपना तूफानी अर्धशतक पूरा किया. जिसके साथ ही 19 साल और 85 दिन की उम्र में कोंस्टास टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए अर्धशतक बनाने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए.

कोंस्टास की पहली पारी का अंत भारत के स्टार स्पिनर रवींद्र जडेजा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर किया. कोंस्टास ने 65 गेंदों पर 2 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की खूब पिटाई की.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details