दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दिग्गज ने बताया ऑस्ट्रेलिया में सफलता का राज, रोहित-विराट को असफलता को भुलाने की दी सलाह - IND VS AUS

न्यूजीलैंड सीरीज की असफलता को भुलाकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सफलता पाने के लिए रोहित-कोहली को क्या करना चाहिए? कपिल देव ने बताया है.

Rohit Sharma and Virat Kohli
रोहित शर्मा और विराट कोहली (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 8, 2024, 7:53 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय बल्लेबाज घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के स्पिनरों के खिलाफ बहुत अच्छे साबित नहीं हुए. इसके चलते सीरीज में 0-3 से हार के बाद टीम के सितारों से सजे बल्लेबाजी क्रम की काफी आलोचना हो रही है, जिसने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले देश के क्रिकेट फैंस को चिंता में डाल दिया है. कपिल देव ने विराट कोहली-रोहित शर्मा को सफलता की ओर लौटने का मंत्र दिया. विश्व विजेता कप्तान ने देश के स्टार बल्लेबाजों से कहा कि, सफलता घर बैठने से नहीं मिलेगी'.

कपिल देव की भारतीय बल्लेबाजों को सलाह
कपिल देव ने क्रिकेटनेक्स्ट से कहा, 'अपनी जड़ों की ओर वापस जाएं. अभ्यास करें, अभ्यास करें और खूब अभ्यास करें. अगर आप सोचते हैं कि आप घर बैठकर सुधार कर सकते हैं, तो यह संभव नहीं है. जब आप बुरे समय से गुजर रहे हों तो अभ्यास ही एकमात्र त्वरित समाधान है. जितना अधिक आप अभ्यास करेंगे, आपको उतना ही बेहतर मिलेगा'.

विराट कोहली (IANS PHOTO)

इस बीच रिकी पोंटिंग ने आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी परिणाम के बारे में अपनी व्यक्तिगत राय पहले ही व्यक्त कर दी थी. दो बार विश्व कप विजेता कप्तान के अनुसार, कंगारू ब्रिगेड भारत को घरेलू मैदान पर 3-1 से हरा देगी. पोंटिंग ने कहा कि भारतीय टीम को आगामी सीरीज में मोहम्मद शमी की कमी महसूस होगी वहीं, बंगाल के तेज गेंदबाज की गैरमौजूदगी में भारत के लिए विपक्षी टीम के 20 विकेट लेना मुश्किल होगा. पूर्व कप्तान ने भारतीय गेंदबाजी विभाग के लिए शमी के बिना सफल होना 'सबसे बड़ी चुनौती' बताया है.

2016-17 के बाद से आयोजित सभी चार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में, भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया को हराया है. इनमें 2018-19 में भारतीय टीम द्वारा पहली बार टेस्ट सीरीज (2-1) जीतने की मिसाल भी है. पिछली बार टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर चार मैचों की सीरीज 2-1 से जीती थी. पोंटिंग के मुताबिक, हालांकि इस बार घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड से 0-3 की हार से भारत के आत्मविश्वास को ठेस पहुंच है. पोटिंग ने आईसीसी ब्रीफिंग में कहा, 'पिछली बार की तुलना में इस बार भारत को हराना आसान होगा'.

ये खबर भी पढ़ें :लॉलीपॉप कैच टपकाने पर उड़ा पाकिस्तान का मजाक, वसीम अकरम ने शाहीन की फील्डिंग देख पकड़ लिया माथा

ABOUT THE AUTHOR

...view details