नई दिल्ली : आक्रामक ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने कहा है कि भारत के आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे में दो सुपरस्टार बल्लेबाजों विराट कोहली और स्टीव स्मिथ को देखना काफी रोमांचक होगा.
ग्लेन मैक्सवेल ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक विशेष बातचीत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले स्टीव स्मिथ और विराट कोहली के बारे में अपने विचार साझा किए, उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि जिस तरह से दो सुपरस्टार बल्लेबाज, स्टीव स्मिथ और विराट कोहली आमने-सामने होंगे, मुझे लगता है कि उनका दबदबा इस सीरीज पर कितना हावी होगा और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी कौन जीतेगा, इस पर इसका कितना प्रभाव पड़ेगा.
35 वर्षीय मैक्सवेल, दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के ऑफ-ब्रेक गेंदबाज हैं, उन्हें लगता है कि इन दोनों में से कोई एक बल्लेबाज आगामी सीरीज में खूब रन बनाएगा. मैक्सवेल, जिन्होंने 7 टेस्ट मैच खेले हैं, ने कहा, 'उन दोनों में से कोई एक बहुत रन बनाएगा, अगर दोनों नहीं तो हमारी पीढ़ी के दो बेहतरीन खिलाड़ियों को आमने-सामने देखना काफी रोमांचक होगा'.