नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच 26-30 दिसंबर को मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. इस मैच को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के नाम से भी जाना जाता है. क्योंकि 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे मनाया जाता है, ऐस में इस दिन शुरू होने वाले टेस्ट मैच को बॉक्सिंग डे टेस्ट के नाम से जानते हैं.
इस मैच को लेकर मंगलवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बड़ी घोषणा की है, जिसके मुताबिक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन के सभी टिकट बिक चुके हैं. ऐसे में चौथे टेस्ट का पहला दिन हाउसफुल रहने वाला है. इस 24 दिसंबर को कुछ सार्वजनिक टिकटों की अंतिम रिलीज की संभावना है, जो गैर-सदस्यों के लिए बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए अपनी सीट पाने का आखिरी मौका हो सकता है.