दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

14 दिन पहले ही हाउसफुल हुआ बॉक्सिंग डे टेस्ट, देखते-देखते बिक गईं सारी टिकट - BOXING DAY TEST

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला बॉक्सिंग डे टेस्ट का पहला दिन हाउसफुल रहेगा. इस मैच के पहले दिन की सभी टिकटें बिक गईं हैं.

Boxing Day Test
बॉक्सिंग डे टेस्ट का पहला (IANS Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 10, 2024, 5:26 PM IST

Updated : Dec 10, 2024, 5:32 PM IST

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच 26-30 दिसंबर को मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. इस मैच को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के नाम से भी जाना जाता है. क्योंकि 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे मनाया जाता है, ऐस में इस दिन शुरू होने वाले टेस्ट मैच को बॉक्सिंग डे टेस्ट के नाम से जानते हैं.

इस मैच को लेकर मंगलवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बड़ी घोषणा की है, जिसके मुताबिक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन के सभी टिकट बिक चुके हैं. ऐसे में चौथे टेस्ट का पहला दिन हाउसफुल रहने वाला है. इस 24 दिसंबर को कुछ सार्वजनिक टिकटों की अंतिम रिलीज की संभावना है, जो गैर-सदस्यों के लिए बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए अपनी सीट पाने का आखिरी मौका हो सकता है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि, 'एससीजी में नए साल के टेस्ट के लिए टिकट भी तेजी से बिक रहे हैं, जिसमें पहले से तीसरे दिन के लिए केवल श्रेणी ए और श्रेणी बी के सीमित टिकट बाकी हैं'.

इससे पहले एडिलेड टेस्ट में भी रिकॉर्ड भीड़ मैच देखने के लिए उमड़ी थी, जहां ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत हासिल करते हुए पांच मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर किया था. एडिलेड ओवल टेस्ट में तीन दिन में कुल 135,012 दर्शकों मैच देखने के लिए आए था.

इससे पहले भारत के खिलाफ मैच देखने के लिए 113,009 लोग आए थे, जो कि पिछले रिकॉर्ड था. एडिलेड में पहले और दूसरे दिन क्रमशः 50,186 और 51,642 दर्शकों आए थे. इन दोनों टीमों की बीच सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ स्टेडियम में हुआ था, जहां 96,463 दर्शक मौजूद थे.

ये खबर भी पढ़ें :धोनी का 43 की उम्र में भी दिखा जबरदस्त क्रेज, अमिताभ और शाहरुख को पछाड़कर टॉप पर बनाई जगह
Last Updated : Dec 10, 2024, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details