दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सिडनी टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों का जलवा, लंच तक ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम लौटी पवेलियन - IND VS AUS 5TH TEST

सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाजों का जलवा. लंच तक सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हैड और स्टीव स्मिथ आउट होकर लौटे पवेलियन.

India vs Australia 5th Test Day 2 Live
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 5वां टेस्ट दूसरा दिन लाइव (AFP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 4, 2025, 7:22 AM IST

सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का 5वां टेस्ट मैच खेला जा रहा है. टेस्ट के आज दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने अपना जलवा बिखेरा. दिन के खेल का पहला घंटा भारत के नाम रहा. वहीं, दूसरे घंटे में ऑस्ट्रेलिया ने खेल में वापसी की कोशिश की. दूसरे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (101/5) है. वह अभी भारत से 84 रन पीछे है.

लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (101/5)
सिडनी टेस्ट का दूसरा दिन भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा है. दूसरे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं. ब्यू वेबस्टर (28) और एलेक्स कैरी (4) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया ने सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हैड और स्टीव स्मिथ जैसे बड़े बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए हैं.

बुमराह-सिराज ने ढाया कहर
सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए बेहद शानदार रहीं. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई टॉप ऑर्डर को धराशायी कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने (9/1) की स्कोरलाइन के साथ दिन की शुरुआत की. भारतीय तेज गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी की और शुरुआती विकेट लेते हुए मेजबानों को बैकफुट पर धकेल दिया.

जसप्रीत बुमराह ने मार्नश लाबुशेन (2) को विकेट के पीछे पंत के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्ट्रेलिया को दिन का पहला झटका दिया. इसके बाद मोहम्मद सिराज ने 19 वर्षीय सेम कोंस्टास को 23 रन के निजी स्कोर पर स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया. सिराज यहीं नहीं रूके, उन्होंने 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए स्टार बैटर ट्रेविस हेड (4) को सस्ते में आउट करते हुए ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय पर (39/4) कर दिया.

स्मिथ-वेबस्टर की अर्धशतकीय साझेदारी
महज 39 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवाने के बाद स्टीव स्मिथ और डेब्यूटेंट ब्यू वेवस्टर ने संभलकर बल्लेबाजी शुरू की. दोनों ने ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटकों से उबारने में मदद की. दोनों विकेट पर सहज नजर आ रहे थे. लेकिन, लंच से 1 ओवर पहले भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने स्टीव स्मिथ को 33 रन के निजी स्कोर पर दूसरी स्लिप में केएल राहुल के हाथों कराकर ऑस्ट्रेलिया को 5वां झटका दिया.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details