सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का 5वां टेस्ट मैच खेला जा रहा है. टेस्ट के आज दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने अपना जलवा बिखेरा. दिन के खेल का पहला घंटा भारत के नाम रहा. वहीं, दूसरे घंटे में ऑस्ट्रेलिया ने खेल में वापसी की कोशिश की. दूसरे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (101/5) है. वह अभी भारत से 84 रन पीछे है.
लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (101/5)
सिडनी टेस्ट का दूसरा दिन भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा है. दूसरे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं. ब्यू वेबस्टर (28) और एलेक्स कैरी (4) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया ने सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हैड और स्टीव स्मिथ जैसे बड़े बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए हैं.
बुमराह-सिराज ने ढाया कहर
सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए बेहद शानदार रहीं. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई टॉप ऑर्डर को धराशायी कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने (9/1) की स्कोरलाइन के साथ दिन की शुरुआत की. भारतीय तेज गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी की और शुरुआती विकेट लेते हुए मेजबानों को बैकफुट पर धकेल दिया.