सिडनी: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट में भी भारतीय बल्लेबाजों का संघर्ष जारी रहा और मेहमान टीम 72.7 ओवर में 185 रन पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने चार विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की और इसके साथ ही न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज का 50 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है.
एससीजी टेस्ट की शुरुआत से पहले सीरीज के तीन मैचों में 15 विकेट लेने वाले बोलैंड पिछले 50 सालों में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज बन गए. उन्होंने न्यूजीलैंड के बेवन कॉन्गडन के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 37 साल और 10 दिन की उम्र में 50 विकेट लेने का कीर्तिमान बनाया था.
35 साल 267 दिन की उम्र में स्कॉट बोलैंड 50 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज तेज गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले न्यूजीलैंड के बेवन कांगडन (37 साल 10 दिन) ने फरवरी 1975 में यह उपलब्धि हासिल की थी. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 2016 में वनडे और टी20 में डेब्यू किया, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का सदस्य बनने में उन्हें पांच साल और लग गए. उन्होंने 2021 में टेस्ट डेब्यू किया था.
बोलैंड ने 2021/22 एशेज सीरीज में खेलते हुए अपने टेस्ट डेब्यू किया और डेब्यू मैच की दूसरी पारी में छह विकेट हासिल किए. ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत पर दबदबा बनाया है क्योंकि उनके गेंदबाज सही एरिया में गेंदबाजी कर रहे हैं. पांचवें टेस्ट में भी भारत 185 रन पर ऑल आउट हो गया था.
भारत के लिए इस मैच में कोई भी बल्लेबाजी अर्धशतकीय पारी तक नहीं खेला पाया. टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा ऋषभ पंत ने बनाए. उन्होंने 98 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल था. उनके अलावा जडेजा ने 26, बुमराह ने 22, शुभमन गिल ने 20 और विराट कोहली ने 17 रन बनाए.