मेलबर्न :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से बॉक्सिंग डे टेस्ट की शुरुआत हुई है. जिसकी शुरुआत बेहद रोमांचक रही है और पहले दिन ही इसमें रोमांच का तड़का लग गया है. एमसीजी में चौथे टेस्ट के दौरान, डेब्यू करने वाले सैम कोंस्टास और भारतीय स्टार विराट कोहली के बीच मैदान पर तीखी नोकझोंक हुई है.
विराट-कोंस्टास के बीच हुई नोकझोंक
ऑस्ट्रेलिया की पारी के 10वें ओवर में, जब कोहली कोंस्टास के पास से गुजरे, तो कोहली ने कोंस्टास को कंधे से धक्का दिया, जिसका मकसद तूफानी बल्लेबाजी कर रहे 19 वर्षीय बल्लेबाज को परेशान करना था, जिससे युवा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी चिढ़ गया. कोंस्टास तुरंत कोहली से भिड़ गए, जिसके बाद अंपायर को बीच में आकर मामले को शांत करना पड़ा.
कोंस्टास ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
इस पूरे फिल्मी ड्रामे के बीच, कोंस्टास ने बल्ले से प्रभावित किया. उन्होंने सिर्फ 52 गेंदों पर अपना पहला टेस्ट अर्धशतक बनाया. भारत के स्टार स्पिनर रविंद्र जडेजा द्वारा एलबीड्ब्ल्यू आउट किए जाने से पहले उन्होंने 65 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जड़े.