मेलबर्न : भारतीय क्रिकेट टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. मेलबर्न में मिली इस हार से साथ भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से पिछड़ गई है. बॉक्सिंग डे टेस्ट में मिली हार ने रोहित शर्मा की टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना मुश्किल कर दिया है. अब टीम इंडिया पर WTC फाइनल में पहुंचे का खतरा मंडराया रहा है.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रनों से हराया
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतने के बाद इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए, पहली पारी में 474 रन बनाए, जिसमें स्टीव स्मिथ की 140 रनों की शतकी पारी शामिल थी. इसके जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 369 रन बनाए. भारत के लिए 21 वर्षीय नीतीश कुमार रेड्डी ने 114 रनों की शतकीय पारी खेली. मेजबान टीम ने पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम के ऊपर 105 रनों की लीड हासिल कर ली.
इस मैच की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम मार्नस लाबुशेन के 70, कप्तान पैट कमिंस और नाथन लियोन के 41-41 रनों की बदौलत 234 का स्कोर खड़ा किया और भारत पर 339 रनों की लीड़ हासिल कर ली. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से जीत के लिए मिले 340 रनों के लक्ष्य का पीछा करेत हुए मैच के पांचवे दिन दूसरी पारी में 79.1 ओवर में 155 रनों पर ढेर हो गई और 184 रनों से मैच हार गई.