नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 100वें अंतरराष्ट्रीय मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
विराट ने 2 रन बनाते ही कर दिया कमाल विराट कोहली ने भारत के पूर्व क्रिकेटर और कोच राहुल द्रविड़ के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. कोहली ने राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में बनाए गए सबसे ज्यादा रनों के मामले में पीछे छोड़ दिया है. गाबा टेस्ट में 2 रन बनाते ही किंग कोहली ने कारनामा कर दिखाया है.
विराट कोहली और राहुल द्रविड़ (ANI Photo)
विराट कोहली ने राहुल द्रविड़ को पछाड़ा राहुल द्रविड़ के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 62 टेस्ट पारियों में 2166 रन दर्ज हैं. अब विराट कोहली ने 2 रनों के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 48 टेस्ट पारियों में 2168 रन बना लिए हैं. इसके साथ ही विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में राहुल द्रविड़ को पछाड़ दिया है. अब वह सचिन तेंदुलकर (3630) और वीवीएस लक्ष्मण (2434) के बाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली ने शतक लगाया था. पर्थ में दूसरी पारी में कोहली ने 100 रनों की नाबाद पारी खेली थी. किंग कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 100 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 17 शतक की मदद से 5329 रन बना लिए हैं. इसके साथ ही वह सचिन के बाद दूसरे भारतीय बन गए हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 मैच खेल हैं.
विराट कोहली (ANI Photo)
गाबा टेस्ट की बात करें तो, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए हैं. भारत पहली पारी में अब तक 7.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 22 रन बना चुका है. इस मैच में विराट कोहली 16 गेंदों में 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, विराट को हेजलवुड ने आउट किया.