नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच को देखने के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर पहुंची है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ सारा का नाम जोड़ा जाता है. इन दोनों के अफेयर की चर्चाएं अक्सर खबरों की सुर्खियां बनीं रहती हैं. हालांकि इन दोनों में से किसी ने भी अफेयर की अफवाहों के बारे में कुछ भी नहीं बोली है.
गाबा में मैच देखने पहुंचीं सारा तेंदुलकर
सारा तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. उन्हें ब्रिसबेन में मैच देखते हुए कैमरे में कैप्चर किया गया है. सारा गाबा स्टेडियम के वीवीआईपी बॉक्स में भारतीय पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर जहीर खान और हरभजन सिंह के साथ नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लू कलर की ड्रेस पहनी हुई है. इसके साथ ही उनके सिर के ऊपर ब्लैक कलर का गॉगल्स लगा हुआ है. इसके अलावा सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर ब्रिसबेन से गुड मॉर्निंग की स्टोरी भी शेयर की थी.