पर्थ (ऑस्ट्रेलिया) :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने धमाकेदार अंदाज में शतक जड़कर इतिहास रच दिया है.
विराट कोहली ने शतक ठोक रचा इतिहास
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में सभी फॉर्मेट मिलाकर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. विराट ऑस्ट्रेलिया में 10 शतक लगा चुके हैं. इस मैच में विराट ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 143 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद 100 रन पूरे किए. इससे पहले विराट कोहली ने 94 गेंदों पर 3 चौके और 1 छ्क्के की मदद से अपने 50 रन पूरे किए थे. भारत ने विराट कोहली के 100 रन पूरे होते ही अपनी पारी घोषित कर दी.
विराट ने 492 दिनों बाद लगाया शतक
विराट कोहली ने अपने अंतिम टेस्ट शतक के 492 दिनों बाद अब पर्थ में शतक लगाया है. उन्होंने अपना अंतिम शतक पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2023 को लगाया था. उन्होंने 20 जुलाई 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 212 रनों की पारी खेली थी. किंग कोहली का ये शतक उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का 81वां शतक हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक लगाए हैं. जबकि उनके नाम वनडे क्रिकेट में 50 और टी20 क्रिकेट में कुल 1 शतक शामिल हैं.
विराट कोहली ने पर्थ में ये कई बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम