नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच आज से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम खेला जा रहा है. इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस टॉस के लिए मैदान पर आए. बुमराह ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले गेंदबाजी करती हुई नजर आएगी.
नीतीश और हार्षित का हुआ डेब्यू
भारतीय क्रिकेट टीम में आज दो खिलाड़ियों का डेब्यू हुआ है. इसमें एक ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी और एक तेज गेंदबाज हार्षित राणा शामिल हैं. आंध्र प्रदेश के नीतीश कुमार रेड्डी को अपने डेब्यू कैप विराट कोहली से मिली, जबकि हार्षित राणा को रविचंद्रन अश्विन ने डेब्यू कैप दी.
जसप्रीत बुमराह ने प्लेइंग-11 में किए बड़े बदलाव
भारतीय टीम ने इस मैच में कई बड़े बदलाव किए हैं. इस मैच में रोहित शर्मा के ना होने पर केएल राहुल को बतौर ओपनर टीम में शामिल किया गया है. शुभमन गिल को टीम से बाहर रखा गया है. इसके साथ ही देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल को मौका मिला है. वहीं सरफराज खान को बाहर का रास्ता दिखाया गया है.