दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टी20 वर्ल्ड कप से पहले बढ़ी हरमनप्रीत कौर की मुश्किलें, 4 चोटिल खिलाड़ियों के खेलने पर बना सस्पेंस ? - ICC Womens T20 World Cup 2024 - ICC WOMENS T20 WORLD CUP 2024

Indian players injury: भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना अभियान 4 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू करने वाली है. उससे पहले टीम इंडिया की परेशानियों में इजाफा हो गया है. टीम के चार खिलाड़ी चोटिल है, जिसेस भारत का अभियान कमजोर हो सकता है. पढ़िए पूरी खबर....

Indian Womens Cricket Team
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (ANI PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 24, 2024, 5:02 PM IST

नई दिल्ली :आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 3 अक्टूबर से यूएई में होने वाली हैं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में खिताब अपने नाम करने के लिए टूर्नामेंट में उतरेगी. लेकिन उससे पहले ही भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई हैं. इन खबरों की माने तो तीन इंडिया की एक नहीं, बल्कि दो नहीं चार खिलाड़ी चोट से जूझ रही हैं. ऐसे में भारतीय टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप में ये एक बड़ा झटका हो सकता है.

टीम इंडिया की इन 4 खिलाड़ियों ने बढ़ाई चिंता

पूजा वस्त्रकर -भारतीय ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकर टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी की जान मानी जीती हैं. इसके साथ ही वो बल्लेबाजी में भी बड़े हिट लागने और तेजी से रन बनाने के लिए जानी जाती हैं. पूजा इस समय कंधे की चोट से जूझ रही हैं. खबरों की मानें वो अभ्यास सत्र में पेनकिलर खाकर और इंजेक्शन लेकर हिस्सा ले रही हैं. ऐसे में उनके महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले ठीक होने का उम्मीद लगाई जा रही है.

पूजा वस्त्रकर (ANI PHOTO)

अरुंधति रेड्डी -टीम इंडिया की तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी भी कंधे की चोट से परेशान हैं. वो इन दिनों अभ्यास सत्र में भी हिस्सा नहीं ले रही हैं. उनके टूर्नामेंट से पहले फिट होने की उम्मीद लगाई जा रही है. उन्होंने हाल ही में घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. अब उनके ऊपर टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप खिताब दिलाने का दारोमदार होगा.

अरुंधति रेड्डी (ANI PHOTO)

जेमिमा रोड्रिग्स -भारत की विस्फोटक बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज भी इस समय चोटिल हैं. उनकी उंगली में चोट लगी हुई है. वो अभ्यास सत्र में भी उंगलियों पर टेप लगाकर खेल रही हैं. ऐसे में उनके जल्द फिट होने की उम्मीद की उम्मीद टीम और भारतीय फैंस कर रहे हैं, जेमिमा भारत की भरोसेमंद और अमह खिलाड़ियों में से एक हैं.

जेमिमा रोड्रिगेज (ANI PHOTO)

श्रेयंका पाटिल -इंडियन क्रिकेट टीम की स्टार ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल भी चोटिल हैं. उनके उंगली में चोट लगी है और वो फैक्चर की समस्या से जूझ रही हैं. इस समय श्रेयंका रेस्ट कर रही हैं. वो अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं ले रहीं हैं लेकिन उनके टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले फिट होने की उम्मीद की जा रही है.

श्रेयंका पाटिल (ANI PHOTO)

मीडिया रिपोट्स की माने तो ये चारों भारतीय खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे, जिसके बाद ये टीम में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन.

ट्रेवलिंग रिजर्व: उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, साइमा ठाकोर

ये खबर भी पढ़ें :आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का 'थीम सॉन्ग' हुआ लॉन्च, स्मृति, दीप्ति और जेमिमा का दिखा जलवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details