दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ENG vs SCO: बल्लेबाजों का चलेगा बल्ला या गेंदबाजों का रहेगा जलवा? एक क्लिक में जानें इंग्लैंड-स्कॉटलैंड प्रीव्यू, ड्रीम11, पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड - england vs Scotland - ENGLAND VS SCOTLAND

ENG vs SCO Privew: टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत से ही हर टीम अपने-अपने मुकाबले खेल रही है. इंग्लैंड और स्कॉटलैंड, 4 जून को छठे मैच में आमने-सामने होंगे. केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन में यह मुकाबला खेला जाएगा. आइए ड्रीम11 प्रीडिक्शन, फैंटेसी टिप्स, टीमों, पिच रिपोर्ट समेत अन्य प्वॉइंट्स पर नजर डालते हैं.

england
इंग्लैंड क्रिकेटर (फाइल फोटो) (AP)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 4, 2024, 10:46 AM IST

Updated : Jun 4, 2024, 11:42 AM IST

नई दिल्ली: चैंपियन इंग्लैंड मंगलवार, 4 जून को बारबाडोस के ब्रिजटाउन में केंसिंग्टन ओवल में चल रहे टी20 विश्व कप 2024 के मैच 6 में स्कॉटलैंड से भिड़ेगा. मेगा इवेंट में अपना पहला मैच खेल रही दोनों टीमें जीत की तलाश में होंगी. इसका सीधा प्रसारण भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे होगा.

इंग्लैंड के दमदार प्लेयर्स
इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू मैदान पर चार मैचों की टी20आई सीरीज खेली. हालांकि, उनमें से दो मैच बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिए गए. थ्री लायंस ने दो अन्य मैच आसानी से जीते. इंग्लैंड के पास कप्तान जोस बटलर और फिल साल्ट की एक शानदार सलामी जोड़ी है. हाल ही में संपन्न इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान दोनों ही शानदार फॉर्म में थे. मीडिल ऑर्डर में विल जैक्स, जॉनी बेयरस्टो और हैरी ब्रूक जैसे खिलाड़ी हैं. खतरनाक ऑलराउंडर मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन दुनिया के बेस्ट गेंदबाजी आक्रमण को धूल चटा सकते हैं.

स्कॉटलैंड का प्रीव्यू
इंग्लैंड के विपरीत, स्कॉटलैंड ने विश्व कप से पहले काफी टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने मार्च में यूएई को तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था. रिची बेरिंगटन और कंपनी ने आयरलैंड और नीदरलैंड की ट्राई-सीरीज में भाग लिया और दूसरे स्थान पर रही. स्कॉटलैंड का युगांडा के खिलाफ पहला प्रैक्टिस मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ. अफगानिस्तान के खिलाफ उसका दूसरा प्रैक्टिस मैच एकतरफा रहा, जिसमें एशियाई टीम ने अपने विरोधियों को 55 रनों से हरा दिया.

इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड का हेड टू हेड का रिकॉर्ड
इंग्लैंड और स्कॉटलैंड ने कभी भी एक दूसरे के खिलाफ टी20आई मैच नहीं खेला है. मंगलवार, 04 जून को होने वाला मैच इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा.

केंसिंग्टन ओवल बारबाडोस पिच रिपोर्ट
ब्रिजटाउन की पिच आम तौर पर दो-गति देने वाली होती हैं. खेल के आगे बढ़ने के साथ यह धीमी होती जाती हैं. अगर ओस ना हो तो इस पिच पर स्पिनर्स को काफी मदद मिलेगी. हालांकि नई गेंद बहुत कुछ नहीं करती है, लेकिन यह बल्लेबाजों को पारी के शुरुआती आधे हिस्से में अधिक से अधिक रन बनाने में मदद करती है. इस पिच पर खेले गए 25 मैचों में से 16 में कुल स्कोर का बचाव करते हुए जीत हासिल की है. पिछले मैचों को ध्यान में रखा जाए तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ज्यादा मैच जीते हैं.

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11:
फिल साल्ट, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), विल जैक्स, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉपले

स्कॉटलैंड की संभावित प्लेइंग 11:
जॉर्ज मुंसे, ओली हेयर्स, चार्ल्स जोसेफ टियर , रिची बेरिंगटन (कप्तान), ब्रैंडन मैकमुलेन, मैथ्यू क्रॉस (विकेट कीपर), क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, क्रिस्टोफर सोल, सफयान शरीफ, ब्रैडली करी.

यह भी पढ़ें:

Afghanistan vs Uganda: मुश्किल में युगांडा, अफगानिस्तान ने 6 ओवर में चटकाए 5 विकेट - Afghanistan vs Uganda

Last Updated : Jun 4, 2024, 11:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details