दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आईसीसी ने 'वनडे टीम ऑफ द ईयर' का किया ऐलान, रोहित शर्मा समेत 6 भारतीयों को मिली जगह - Virat kohli

आईसीसी ने वनडे टीम ऑफ द ईयर का ऐलान किया है. इस टीम में 6 भारतीयों को शामिल किया गया है. यहां तक की कप्तान भी Rohit Sharma को बनाया गया है. पढें पूरी खबर.....

Rohit sharma
रोहित शर्मा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 23, 2024, 3:13 PM IST

नई दिल्ली :आईसीसी ने वर्ष 2023 की वनडे टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है. आईसीसी की इस खास टीम में 6 भारतीय खिलाड़ियों ने जगह बनाई है. इसके अलावा 2 ऑस्ट्रेलिया दो साउथ अफ्रीका और एक न्यूजीलैंड के खिलाडी को आईसीसी की इस खास टीम में जगह मिली है. आईसीसी ने रोहित शर्मा को इस टीम का कप्तान बनाया है. ओपनर के तौर पर रोहित के साथ शुभमन गिल भी इसमें जगह बनाने में सफल रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ियों की बात करें तो विश्व कप फाइनल में शतक बनाने वाले ट्रविस हेड और एडम जम्पा को को शामिल किया गया है. वहीं, साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन और मार्को जानसेन को भी टीम में शामिल किया गया है. न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल भी आईसीसी की 11 सदस्य टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं. मिशेल का विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है.

भारत के रोहित और गिल के अलावा विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया है. विराट कोहली विश्व कप में सबसे ज्यादा 765 रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने विश्व कप के इतिहास में किसी एक सेशन में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. उनको इस खास प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था. वहीं मोहम्मद शमी विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे उन्होंने तीन बार 5 विकेट हॉल सहित कुल 24 विकेट हासिल किए थे. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा थे.

आईसीसी ODI टीम ऑफ द ईयर
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया), विराट कोहली, डेरिल मिशेल (न्यूजीलैंड), हेनरिक क्लासेन (साउथ अफ्रीका), मार्को जानसेन (साउथ अफ्रीका), एडम जम्पा (ऑस्ट्रेलिया) , मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश हो या ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड हैदराबाद में भारत ने सबको रौंदा, टेस्ट मैच से पहले पढ़ें स्टेडियम के रिकॉर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details