नई दिल्ली : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारत के तीन ग्रुप स्टेज मैचों और सोमवार, 3 फरवरी, 2025 को दुबई में खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल के लिए टिकट बिक्री की जानकारी का खुलासा किया है. ICC पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 19 फरवरी से शुरू होने वाली है, जबकि भारत अगले ही दिन बांग्लादेश के खिलाफ मैच के साथ अपना अभियान शुरू करेगा.
3 फरवरी से शुरू होगी टिकटों की बिक्री
भारत के तीन ग्रुप-स्टेज मैचों और दुबई, यूएई में होने वाले पहले सेमीफाइनल के लिए टिकट सोमवार, 3 फरवरी को भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे.
करीब 3 हजार रुपये हैं शुरुआती टिकट की कीमत
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले के लिए टिकट भी आज जारी हो जाएंगे. दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस हाई-प्रोफाइल मुकाबले के टिकट फैंस ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं, जिनकी सामान्य स्टैंड की कीमतें 125 दिरहम (2950 भारतीय रुपये) से शुरू होती हैं. रविवार, 9 मार्च को होने वाले बहुप्रतीक्षित फाइनल के लिए टिकट दुबई में पहले सेमीफाइनल के बाद जारी किए जाएंगे.
दुबई में होने वाले सभी मैचों को आप ऑनलाइन टिकट इस लिंक पर क्लिक कर खरीद सकते हैं :-
Click here - ICC Champions Trophy 2025 Tickets