नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना को 2024 के लिए ICC महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है. बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज स्मृति ने 2024 में शानदार प्रदर्शन किया और महिला वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनीं. उन्होंने सिर्फ 13 मैचों में 57.86 की औसत और 95.15 की स्ट्राइक रेट से 747 रन बनाए, जो 50 ओवर के प्रारूप में एक कैलेंडर वर्ष में उनके द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन है.
स्मृति मंधाना ने दूसरी बार यह अवार्ड जीता
स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड, श्रीलंका की कप्तान चमारी अथापथु और दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट को पछाड़कर यह अवार्ड जीता. ICC महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर जीतने के साथ ही मंधाना ने न्यूजीलैंड की बल्लेबाज सूजी बेट्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. मंधाना ने 2018 में ICC महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता था. बेट्स ने 2013 और 2016 में ICC वनडे क्रिकेटर का पुरस्कार जीता था.
साल 2025 में भी मंधाना ने शानदार शुरुआत की
स्मृति ने साल 2024 में चार वनडे शतक भी लगाए. साल 2025 के शूरू में ही मंधाने ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार शतक जड़कर महिला वनडे क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था. मंधाना को वो वनडे करियर का 10वां शतक था. उस मैच में मंधाना ने 80 गेंद में 135 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जिसमें 12 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के शामिल है. इस के अलावा मंधाना ने 70 गेंद में शतक पूरा करके महिला क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाली भारतीय बैटर बन गईं.