हैदराबाद : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार को मेंस टी20 टीम ऑफ द ईयर 2023 की घोषणा कर दी है. आईसीसी ने 11 खिलाड़ियों को इसमें जगह दी है, और सबसे ज्यादा 4 भारतीय खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया गया है. आईसीसी ने अपनी इस टीम की कमान भारत के टी20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी है.
टीम में 4 भारतीय शामिल
आईसीसी द्वारा घोषित आईसीसी मेंस टीम ऑफ द ईयर 2023 में सबसे ज्यादा 4 खिलाड़ी भारत के हैं. आईसीसी ने अपनी इस टीम का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया है. इनके अलावा सलामी बल्लेबाज के रूप में बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टीम में जगह दी है. स्पिनर के रूप में रवि बिश्नोई टीम का हिस्सा हैं. वहीं, स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इस टीम में अपनी जगह बनाई है.