नई दिल्ली : दुनिया के अधिकतम क्रिकेट मैच में स्पोर्ट्स सिटी मेरठ के बने उत्पाद जाते हैं, लेकिन उन्हीं में से जो सबसे बड़ा नाम है वह है सैनस्पेरिल ग्रीनलैंड्स (SG ). शॉर्ट में इसे 'एस जी' के नाम से जाना जाता है. इस कम्पनी की 3 रंग की गेंद हैं जो कि चाहे गेंदबाज हो, चाहे बल्लेबाज सभी को अपना दीवाना बना लेती है. आइये आज जानते हैं विश्व स्तरीय इस कम्पनी की बनी गेंद के बारे में.
एस जी क्रिकेट गेंदों का जलवा
उत्तर प्रदेश के मेरठ को स्पोर्ट्स सिटी के तौर पर जाना जाता है, यहां के बने खेल उत्पाद दुनिया भर में पसंद किए जाते हैं, इतना ही नहीं क्रिकेट के जो बड़े तमाम टूर्नामेंट होते हैं वहां हर पिच पर मेरठ के बने बल्ले और गेंद की बादशाहत रहती है. आज हम बात क़र रहे हैं उस कम्पनी के बारे में जो दुनिया भर में चर्चित है इस कम्पनी की गेंद न सिर्फ बॉलर को पसंद है बल्कि बैट्समैन भी इस बल पर खूब चौके छक्के जड़ते देखे जा सकते हैं.
हम बात क़र रहे हैं एस जी (सैनस्पेरिल्स ग्रीनलैंड्स) कम्पनी के बारे में. क्रिकेट के उत्पाद बनाने वाली यह एक ऐसी कम्पनी है, जिसको बेहद ही पसंद किया जाता है. इसके पीछे की कई वजहें भी हैं. एस जी की गेंद का तो वर्तमान में बाजार भी बहुत ही बड़ा है. सिर्फ टी20 मैचों में नहीं बल्कि, रणजी, टेस्ट, या फिर वनडे सभी अलग अलग प्रतियोगिताओं में खिलाडियों के हाथ में मेरठ के बने एस जी ब्रांड की बॉल हाथ में होती है.
खिलाड़ियों की पहली पसंद हैं एस जी बॉल
एस जी की मार्केटिंग टीम से जुड़े शिवम शर्मा बताते हैं कि पूरे भारत में यहां की बनी गेंद जाती है. देश भर में कम्पनी के डीलर हैं. सभी टेस्ट मैचों में उनकी बॉल इस्तेमाल होती हैं, डोमेस्टिक सीजन जो स्टार्ट होता है उसमें बड़े पैमाने पर एस जी की बॉल जाती है, जो कि 11 अक्टूबर से स्टार्ट होने वाला है.
इसके अलावा मैच प्रैक्टिस के लिए बॉल जाती हैं, जो क्रिकेटर हैं वो खुद भी समय समय पर कम्पनी में आते हैं. कम्पनी से काफी प्लेयर्स जुड़े हैं जिन्हें यहां के उत्पाद बहुत ज्यादा पसंद हैं. यह बहुत ख़ुशी की बात है कि खिलाड़ी एस जी की बॉल बेहद पसंद करते हैं. शिवम बताते हैं ऋषभ पंत, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, संजू सेमसन आदि और भी कई प्लेयर्स हैं जो कि कम्पनी के अपने स्पांसर प्लेयर हैं.
सबसे पहले इसी कम्पनी ने लॉन्च की थी पिंक बॉल
शिवम बताते हैं कि कुछ समय पूर्व तक दो तरह की बॉल यहां बनती थीं, लेकिन अब वर्तमान में कम्पनी तीन तरह की बॉल बनाती हैं. जिनमें रेड, व्हाइट औऱ पिंक बॉल शामिल हैं. जो लाल बॉल है इसका इस्तेमाल टेस्ट मैच में होता है, वहीं जो सफ़ेद बॉल है वह टी20 टूर्नामेंट में इस्तेमाल की जाती है. जबकि पिंक बॉल जो कम्पनी ने तैयार की है अभी जल्द ही लॉन्च की गई है. इसके बारे में वह बताते हैं कि पिंक बॉल का इस्तेमाल सबसे पहले कोलकाता में खेले गए भारत बनाम बांग्लादेश मैच में हुआ था. सबसे पहले पिंक बॉल की शुरुआत भी एस जी ने ही की है.