हरियाणा

haryana

ETV Bharat / sports

नीरज चोपड़ा की शादी पर बोली सासू मां, कहा- हमारी मर्जी से ही हुई है शादी, जल्द होगा रिसेप्शन - NEERAJ CHOPRA MARRIED HIMANI MOR

नीरज और हिमानी की शादी के बाद हिमानी की मां से ईटीवी भारत ने बातचीत की. उन्होंने कहा कि जल्द दोनों का रिसेप्शन होगा.

HIMANI MOR MOTHER on Neeraj wedding
नीरज चोपड़ा की शादी पर बोली सासू मां (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 20, 2025, 12:55 PM IST

Updated : Jan 20, 2025, 1:09 PM IST

सोनीपत:सोनीपत जिले की टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर की शादी ओलंपिक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा संग हुई है. रविवार को नीरज चोपड़ा ने खुद इसका वीडियो शेयर किया. हिमनी सोनीपत के लड़सौली गांव की बेटी है. फिलहाल वो अमेरिका में रहकर पढ़ाई कर रही हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कॉलेज से स्नातक करने के बाद वह विदेश चली गई थी. हिमानी की मां मीना मोर से ईटीवी भारत ने बातचीत की. उन्होंने नवदंपत्ति की शादी से जुड़ी कई खास बातें बताई.

परिवार की मर्जी से हुई है शादी:हिमानी की मां मीना मोर ने कहा, "मेरी बेटी ने नीरज चोपड़ा संग शादी की है. ये रस्में हिमाचल में बड़ी सादगी के साथ 14 से 16 जनवरी के बीच निभाई गई. दोनों ने परिवार की सहमति से शादी की है. हमारा परिवार एक दूसरे को 7-8 सालों से जानता है. दोनो की शादी की रस्में हिमाचल में 14 से 16 जनवरी के बीच निभाई गई थी. अब हिमानी और नीरज विदेश चले गए हैं. उनके आने के बाद रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जाएगा. इस शादी में दोनों परिवारों के करीब 70 सदस्य ही मौजूद थे, क्योंकि हिमानी अब अमेरिका में है. हिमानी वहां पढ़ाई कर रही है.डोनल्ड ट्रंप के शपथ लेने के बाद सभी विदेशी छात्र-छात्राओं को वहां 20 जनवरी से पहले पहुंचना था. बेटी की शादी करने पर मुझे बड़ी खुशी हो रही है."

हिमानी मोर की मां से बातचीत (ETV Bharat)

अध्यापिका ने दी बधाई:वहीं, हिमानी के स्कूल की अध्यापिका आशा गोयल ने कहा कि, " हिमानी काफी होशियार स्टूडेंट थी. वो पढ़ाई में भी काफी अच्छी थी. नीरज और हिमानी दोनों को हम ढ़ेर सारी बधाई देते हैं. हिमानी हमारे स्कूल के अन्य स्टूडेंट्स के लिए एक आदर्श बनकर उभरी हैं. पूरे स्कूल की ओर से हम दोनों को बधाई देते हैं."

बता दें कि हिमानी ने साल 2017-18 में ताइवान में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी टेनिस चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व किया था. इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली वह प्रदेश की अकेली महिला खिलाड़ी थी. इसके पहले उन्होंने ग्वालियर में आयोजित आइटा रैंकिंग टूर्नामेंट में हिस्सा लिया. साथ ही बेहतरीन प्रदर्शन किया था. इसके अलावा हिमानी के खाते में जिला और राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर की बहुत सी उपलब्धियां दर्ज है.

ये भी पढ़ें:आखिर कौन है हिमानी मोर? जो बनी ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा की लाइफ पार्टनर

Last Updated : Jan 20, 2025, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details