उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / sports

देहरादून में नेशनल गेम्स जिमनास्टिक इवेंट, हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने विजेताओं को पहनाए मेडल - 38TH NATIONAL GAMES 2025

देहरादून पहुंचे हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम, जिमनास्टिक में विजेताओं को किया सम्मानित, नेशनल गेम्स में उत्तराखंड की व्यवस्थाओं की तारीफ की

Haryana Sports Minister of State Gaurav Gautam
हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम (फोटो- ETV Bharat)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 13, 2025, 5:52 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर है. जिसमें हरियाणा अभी टॉप 3 पर काबिज है. इसी कड़ी में हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम देहरादून पहुंचे. जहां उन्होंने जिमनास्टिक के फाइनल इवेंट्स में पदक विजेताओं को सम्मानित किया. साथ ही हरियाणा के खिलाड़ियों से मुलाकात की. इसके साथ ही उत्तराखंड में हो रहे राष्ट्रीय खेलों की जमकर तारीफ भी की.

हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कही ये बात:ईटीवी भारत से खास बातचीत में हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि हरियाणा की टीम लगातार खेलों में बेहतर कर रही है. 38वें राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा की टीम तीसरे नंबर पर है. अगर राज्यों की सूची से देखा जाए तो पदक तालिका में दूसरे नंबर पर हरियाणा बना हुआ है.

हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम से खास बातचीत (वीडियो- ETV Bharat)

देश में खिलाड़ियों की नई पौध तैयार कर रही हरियाणा सरकार:हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि खेलों के क्षेत्र में हमेशा से ही हरियाणा की सरकार और खेल नीति ने खिलाड़ियों को बढ़-चढ़कर खेलों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा की सरकार लगातार देश में खिलाड़ियों की नई पौध तैयार कर रही है.

देहरादून में पदक विजेताओं के साथ मंत्री गौरव गौतम (फोटो- ETV Bharat)

खेल बजट को लेकर कही ये बात:हाल ही में जारी केंद्रीय आम बजट पर गौरव गौतम ने कहा कि साल 2014 में केंद्र में मोदी सरकार आई. मोदी सरकार ने देश में खेल के प्रति नया माहौल तैयार किया है. उन्होंने कहा कि हाल ही में केंद्र सरकार के बजट में खेलों को लेकर बजट बढ़ाया गया है. जिससे देश के कोने-कोने से खिलाड़ी निकाल कर सामने आएंगे.

पदक विजेता खिलाड़ी (फोटो- ETV Bharat)

ग्रामीणों क्षेत्रों के खिलाड़ियों को मिलेगी मदद:ग्रामीण क्षेत्रों में जिन खिलाड़ियों को आर्थिक चुनौतियों से जूझना पड़ता है, निश्चित तौर से केंद्र सरकार की ओर से बढ़ाया गया यह बजट उन खिलाड़ियों को मदद करेगा. इसके अलावा उन्होंने उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में राज्य सरकार की व्यवस्थाओं की जमकर तारीफ की.

खिलाड़ियों के साथ हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम (फोटो- ETV Bharat)

उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इसके लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य ने राष्ट्रीय खेलों के इस बड़े आयोजन को बेहद व्यवस्थित तरीके और सफलतापूर्वक संपन्न करवाया है. जिसके लिए राज्य सरकार, मुख्यमंत्री, खेल मंत्री और खेल विभाग बधाई के पात्र हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details