नई दिल्ली : न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एक्शन में है. बीसीसीआई जल्द ही खिलाड़ियों को लेकर नई गाइडलाइंस का आधिकारिक रूप से ऐलान कर सकता है, जिसमें सख्त फिटनेस कार्यक्रम को लागू करना भी शामिल है.
बीसीसीआई जल्द करेगा नई गाइडलाइंस का ऐलान
एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई, कोच गौतम गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने मुलाकात की और इस बात पर चर्चा की कि लंबे दौरों के दौरान खिलाड़ियों को अपनी पत्नियों या पार्टनरों के साथ कितना समय बिताना चाहिए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खिलाड़ी अब किसी भी दौरे पर अलग-अलग ट्रैवल नहीं पर पाएंगे और पूरी टीम एक साथ एक बस में ट्रैवल करेगी.
हर्षा भोगले ने दिया एक नया सुझाव
इन सभी मुद्दों के मद्देनजर, कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए भारतीय क्रिकेट में सुधार लाने के लिए अपनी एक राय दी है.