नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम को जून में टी20 विश्व कप 2024 में हिस्सा लेना है. टी20 क्रिकेट में हमेशा ऑलराउंडर्स की भूमिका बढ़ जाती है. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट के चलते टीम से लंबे समय से बाहर है. उन्हें आईसीसी विश्व कप 2023 के दौरान टखने में चोट लगी थी, जिसके बाद से वो टीम से बाहर चल रहे हैं. उनकी वापसी कब होगी इसको लेकर अभी तक उनके फैंस को कोई सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है.
हार्दिक ने शेयर की तस्वीरें
ऐसे में हार्दिक पांड्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट करते हुए अपनी वापसी के संकेत दिए हैं. हार्दिक ने अपने एक्स पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में वो योगा करते हुए नजर आर रहे हैं. इसके साथ ही वो अपनी फिटनेस पाने के लिए भी एक्सरसाइज करते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान वो अपने भाई क्रुणाल के बच्चे के साथ भी खेलते हुए नजर आ रहे हैं. हार्दिक ने पोस्ट करते हुए लिखा है कि, 'मेरे सप्ताह की शांतिपूर्ण शुरुआत हुई'.