नई दिल्ली : पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह 25 फरवरी, मंगलवार से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर एक यूजर के साथ ऑनलाइन लड़ाई में लगे हुए हैं. कथित तौर पर हिंदू धर्म के विरोधियों को सबक सिखाने वाले इस यूजर को लेकर, हरभजन ने दावा किया है कि वह मानसिक रूप से ठीक नहीं है.
एक बार खालिस्तान मुर्दाबाद बोलकर दिखा
इस यूजर ने 44 वर्षीय हरभजन से 'खालिस्तान मुर्दाबाद' बोलने को कहा है. उसने कहा, 'अगर हरभजन सिंह सच्चा देशभक्त है तो वो एक बार खालिस्तान मुर्दाबाद ट्वीट कर दे, मैं उससे माफी मांग लूंगा. लेकिन वो बात को घुमायेगा लेकिन खालिस्तान मुर्दाबाद नहीं बोलेगा'.
हरभजन सिंह ने दर्ज कराई एफआईआर
जिसका जवाब देते हुए हरभजन ने उन्हें बताया कि उनके अकाउंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. हरभजन ने अपने पोस्ट में लिखा, 'तेरी यह गंदी भाषा से यह बात तो पक्की है तू कोई घुसपैठिया है. क्योंकि हमारे यहां ऐसे बात नहीं करते. बाकी जो तूने कूल बनने के लिए गालियां मुझे बकी है उसकी रिकार्डिंग कर ली गई थी. और FIR करवा दी गई है. हरभजन सिंह ने इस यूजर के खिलाफ कहां किस थाने में एएफआईआर दर्ज कराई है. इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है.