दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गुजरात टाइटंस की टक्कर आज दिल्ली कैपिटल्स से, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 और पिच रिपोर्ट - GT vs DC Match Preview - GT VS DC MATCH PREVIEW

गुजरात टाइटन्स आज अपने होम ग्राउन्ड पर दिल्ली कैपिटल्स से मुकाबला करेगी. दोनों टीमों ने इस सीजन अपने-अपने आखिरी मैचों में जीत हासिल की है. ऐसे में दोनों टीमें जीत की लय को बरकरार रखने के लिए मैदान पर उतरेंगी. इस मैच के लिए फेवरेट गुजरात टाइटन्स को माना जा रहा है. हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी बार इसी मैदान पर खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटन्स को धूल चटाई थी. पढ़ें पूरी खबर.

Gujarat Titans vs Delhi Capitals Match Preview
Gujarat Titans vs Delhi Capitals Match Preview

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 17, 2024, 7:00 AM IST

Updated : Apr 17, 2024, 2:24 PM IST

अहमदाबाद : आईपीएल 2024 के 32वें मुकाबले में आज गुजरात टाइटन्स की टक्कर दिल्ली कैपिटल्स से होगी. यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस सीजन में दोनों टीमों में अभी तक निरंतरता की कमी देखने को मिली है. दोनों टीमों का अभी तक का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है. हालांकि, दोनों टीमों ने अपने पिछले मैचों में जीत दर्ज की है. ऐसे में दोनों टीमों का लक्ष्य इस मुकाबले को जीतकर महत्वपूर्ण दो अंक हासिल करना होगा. मैच से पहले जानिए दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े, संभावित प्लेइंग-11 और पिच रिपोर्ट.

दोनों टीमों का इस सीजन में अब तक का प्रदर्शन
आईपीएल के मौजूदा 17वें सीजन में दोनों टीमों के अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो गुजरात टाइटन्स ने अभी तक 6 मैच खेले हैं और 3 में जीत हासिल कर वह प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है. अपने आखिरी मैच में उसने टेबल टॉपर राजस्थान रॉयल्स को 3 विकेट से हराया था. वहीं, 6 मैचों में सिर्फ 2 जीत और 4 हार के साथ दिल्ली कैपिटल्स फिलहाल अंक तालिका में नौवें नंबर पर है. कैपिटल्स ने भी अपने आखिरी मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से पराजित किया था.

DC vs GT हेड टू हेड
गुजरात टाइटन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 से कैश-रीच टूर्नामेंट में आगाज किया था. ऐसे में दोनों टीमों के बीच अभी तक सिर्फ 3 मैच ही खेले गए हैं. इस दौरान गत उप विजेता गुजरात टाइटन्स का दबदबा रहा है, जिसने 2 बार दिल्ली कैपिटल्स को मात दी है. हालांकि, दोनों टीमों के बीच आखिरी बार खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 5 रन से जीत हासिल हुई थी. यह मैच अहमदाबाद में ही खेला गया था.

पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच की बात करें तो यह बल्लेबाजों के मुफीद रहती है. यहां पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं. यहां की पिच काली मिट्टी और लाल मिट्टी दोनों मिट्टी से बनी है. लाल मिट्टी वाली पिच स्पिनर गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है. वहीं, काली मट्टी वाली पिच तेज गेंदबाजों को अधिक मदद करती है क्योंकि यह उन्हें उछाल प्रदान करती है.

गुजरात टाइटन्स की ताकत और कमजोरी
पिछले दो सीजन की तरह आईपीएल 2024 में अभी तक गुजरात टाइटन्स एकजुट होकर शानदार प्रदर्शन नहीं कर सकी है. गुजरात की कमजोरी धीमी शुरुआत करना है. टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज तेज बैटिंग नहीं करते है, जिससे मीडिल ऑर्डर और पुछल्ले बल्लेबाजों पर दबाव आ जाता है. वहीं, इस टीम की ताकत कप्तान शुभमन गिल के साथ-साथ राशिद खान जैसे स्टार ऑलराउंडर हैं, जो कभी भी मैच का रुख बदलने का माद्दा रखते हैं. गुजरात की एक और ताकत उसकी डेथ गेंदबाजी है, गुजरात ने इस सीजन में अब तक आखिरी 5 ओवरों में केवल 9.92 रन प्रति ओवर दिए हैं और दूसरे सबसे अधिक 14 विकेट हासिल किए हैं.

दिल्ली कैपिटल्स की ताकत और कमजोरी
दिल्ली कैपिटल्स की ताकत उसका मजबूत बैटिंग लाइन-अप है. टीम को शानदार शुरुआत दिलाने के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ की जोड़ी है और कप्तान ऋषभ पंत मीडिल ऑर्डर की रीढ़ हैं. हालांकि, देखा गया है कि दबाव वाले मैच में दिल्ली की टीम बिखर जाती है. वहीं, गेंदबाजी, दिल्ली का कमजोर पक्ष है. एनरिक नॉर्टजे अभी तक काफी महंगे साबित हुए हैं. लेकिन खलील अहमद और कुलदीप यादव प्रभावी साबित हुए हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

गुजरात टाइटन्स : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, मोहित शर्मा.

दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद.

ये भी पढ़ें :-

Last Updated : Apr 17, 2024, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details