मोहम्मद शमी की कब होगी मैदान पर वापसी, अगरकर ने दिया जवाब - Gautam Gambhir Press Conference - GAUTAM GAMBHIR PRESS CONFERENCE
Gautam Gambhir on Mohammed Shami : वनडे वर्ल्ड कप 2023 से भारतीय टीम से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी की जल्द ही मैदान पर वापसी हो सकती है. उनकी वापसी के बारे में भारतीय टीम के सेलक्टर अजित अगरकर ने इसका जवाब दिया है. पढ़ें पूरी खबर...
नई दिल्ली :भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर को मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने श्रीलंका दौरे पर रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कईं सवालो के खुलकर जवाब दिए और फैंस के दिमाग में उठे हर सवाल का खुलकर जवाब दिया. इसके साथ ही उन्होंने मोहम्मद शमी की वापसी को लेकर भी जवाब दिया.
शमी के वापसी वाले सवाल पर अजित अगरकर ने कहा कि, वह अब गेंदबाजी करने लगे हैं और उन्होंने गेंदबाजी शुरू कर दी है. बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट 19 सितंबर को है. हमेशा से हमारा यही लक्ष्य रहा है कि उनकी सही समय पर टीम में वापसी हो जाए. वह कब तक वापसी करेंगे उसको लेकर एनसीए से बात करनी पड़ेगी.
एनसीए अगर मोहम्मद शमी को टीम में खेलने के लिए क्लीन चिट दे देती है तो उनको सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेली जानी वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है. शमी ने गेंदबाजी अभ्यास शुरू कर दिया है. इसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है. अगर उनको एनसीए की तरफ से क्लीन चिट नहीं मिलती तब वह नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकते हैं.य
बता दें, मोहम्मद शमी के टखने की सर्जरी हुई है जिसकी वजह से वह आईपीएल 2024 और टी20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेल सके. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेला था. वह 9 महीने से क्रिकेट ग्राउंड से दूर हैं.