नई दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार, 28 अक्टूबर को बाबर आजम के रिप्लेसमेंट की घोषणा करते हुए स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान का नया व्हाइट बॉल कप्तान नियुक्त किया था. लेकिन, अब एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के मौजूदा वाइट-बॉल मुख्य कोच गैरी कर्स्टन के अपने पद से छह महीने बाद ही इस्तीफा देने की संभावना है.
पाकिस्तान क्रिकेट में मची खलबली
कर्स्टन के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और कुछ खिलाड़ियों के साथ मतभेद होने की खबर है और क्रिकेट जगत के सबसे सम्मानित लोगों में से एक कर्स्टन अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. हालांकि, इसे लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. पाकिस्तान में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में सिर्फ 4 महीने का समय है, इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट में खलबली मची हुई है.
गैरी कर्स्टन दे सकते हैं मुख्य कोच पद इस्तीफा
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, कर्स्टन के ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे में व्हाइट-बॉल दौरे के लिए जाने की संभावना नहीं है और डेविड रीड को हाई-परफॉरमेंस डायरेक्टर नियुक्त करने के उनके अनुरोध ने शायद यह सब शुरू कर दिया है, क्योंकि यह पीसीबी को पसंद नहीं आया. पीसीबी द्वारा सुझाए गए विकल्प कर्स्टन को स्वीकार्य नहीं थे और रिपोर्ट में कहा गया है कि नए व्हाइट-बॉल कोच की घोषणा तुरंत की जा सकती है, जिससे चीजें हाथ से निकल गई हैं.