नई दिल्ली:भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है. यह मैच 14-18 दिसंबर के बीच भारतीय समयानुसार सुबह 5:50 बजे से खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की सीरीज में पहले दो टेस्ट मैच में एक-एक जीत के बाद सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है.
कैसा रहेगी तीसरे टेस्ट में गाबा की पिच अब गाबा में भारतीय बल्लेबाजी की ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के सामने कड़ी परीक्षा होने वाली है. इससे पहले गाबा की पिच को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं. अब इस पर पिच क्यूरेटर डेविड सैंडर्सकी ने बड़ा बयान दिया है. तो आज हम आपको गाबा की पिच के बारे में बताने वाले हैं कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में वह बल्लेबाजों को मदद करेगी या फिर गेंदबाजों को मदद करेगी.
बल्लेबाज या गेंदबाज किसे करेगी मदद सैंडर्सकी ने न्यूज डॉट कॉम एयू से बात करते हुए कहा, 'सीजन के अलग-अलग समय पर पिच का स्वभाव बदल जाता है. सीजन के अंत में पिच ज्यादा टूटी हुई हो सकती है, जबकि शुरुआत में पिच नई और गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है. हम हर साल गाबा में तेज, उछालभरी और चुनौतीपूर्ण पिच बनाने की कोशिश करते हैं. हम वैसी ही पिच बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए कुछ न कुछ हो'.
पिच क्यूरेटर डेविड की माने तो पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाजी करना दोनों आसान नहीं होने वाला है. अच्छी बल्लेबाज और गेंदबाजी करने के लिए आपको मेहनत करनी होगी. अमूमन गाबा की पिच अपनी तेज गति और उछाल के लिए जानी जाती है. इस पर रन बनाने के लिए बल्लेबाजों को पिच पर सेट होने के बाद भी काफी मेहनत करनी पड़ती है.
इन दिनों ब्रिसबेन में मौसम खराब है, जिसके चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम इनडोर प्रैक्टिस कर रही है. गाबा में ऑस्ट्रेलिया को 2023 में वेस्टइंडीज और 2021 में भारतीय टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. अब एक बार फिर भारतीय टीम के पास मौका होगा कि वो तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को गाबा में धूल चटाएं.