नई दिल्ली: अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का तीसरा मैच पाकिस्तान में खेला जाएगा. ये ग्रुप बी का पहला मैच है, जिसमें साउथ अफ्रीका की कप्तानी टेम्बा बावुमा और अफगानिस्तान की कप्तानी हशमतुल्लाह शाहिदी करते हुए दिखाई देंगे. अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार जगह बनाई है.
अब उनका सामना चैंपियंस ट्रॉफी के पहले संस्करण की विजेता दक्षिण अफ्रीका से होने वाला है. यह टक्कर दोनों टीमों के बीच जबरदस्त होने वाली है. इन दोनों टीमों ने 5 वनडे मैच खेले हैं. साउथ अफ्रीका ने 3 और अफगानिस्तान ने 2 मैच जीते हैं. तो आइए इस मैच से पहले जानते हैं कि इस मैच की फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग कहां पर देखें.
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025, अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी
अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच ICC चैंपियंस ट्रॉफी मैच कब होगा?
अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच ICC चैंपियंस ट्रॉफी मैच शुक्रवार, 21 फरवरी को होगा.
अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच ICC चैंपियंस ट्रॉफी मैच कहां खेला जाएगा?