दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंजमाम को 'कार्टून' बोलने पर शमी को तमीज से पेश आने की मिली सलाह, दिग्गज ने कहा- 'सीनियर्स की इज्जत करना सीखो' - Mohammed Shami vs Inzamam ul Haq

Basit Ali on Mohammed Shami: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने इंजमाम उल हक के फेवर में आते हुए टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी की जमकर आलोचना की है. पढ़िए पूरी खबर...

Mohammed Shami
मोहम्मद शमी (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 23, 2024, 11:31 AM IST

Updated : Jul 23, 2024, 11:52 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने ओलोचना की है. उन्होंने शमी को सीनियर की इज्जत करने के बारे में बोला है. बासित ने शमी को पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज इंजमाम उल हक को कार्टून कहने के बारे में बता करते हुए ये सलाह दी है. दरअसल पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर इंजमाम ने एक आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया और अर्शदीप सिंह पर बॉल टेंपरिंग करने के आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि अर्शदीप सिंह बॉल को इतना रिवर्स स्विंग कैसे करा रहे हैं.

शमी ने इंजमाम को लिया था आड़े हाथों
इन ओरोपों पर अपने एक इंटरव्यू में बात करते हुए मोहम्मद शमी ने इंजमाम उल हक के बार में कहा था, 'अब एक नमूना और खोद के इन्होंने (पाकिस्तानियों) कि अर्शदीप ने रिवर्स स्विंग कैसे करा दी. ये कार्टून गिरी कहीं और चल सकती है यह पब्लिक को बेवकूफ बनाने वाली बातें हैं. आपके गेंदबाज स्विंग और रिवर्स स्विंग करते हैं तो यह स्किल है, अगर हम करें तो हमने बॉल से टैंपरिंग की या फिर बॉल पर चिप लगा दी है'.

बासित ने शमी पर दिया अटपटा बनाया
शमी के इस बयाना पर बासित अली ने एक इंटरव्यू में कहा, 'अगर आपको लगता है कि इंजी भाई ने कुछ गलत कहा है, तो इसे अच्छे से कहें. उन्हें कार्टून वगैरह न कहें. आपको अपने सीनियर्स का सम्मान करना चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे, तो क्रिकेट आपको 365 में से 300 दिन रुलाएगा और सिर्फ़ 65 दिन खुश करेगा. क्या आप 65 दिन खुश रहेंगे'.

कौन हैं बासित अली
बासित अली पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं, जो कराची में 13 दिसंबर 1970 को जन्मे थे. क्रिकेट जगह में उनकी तुलना जावेद मियांदाद से की जाती थी. उन्होंने 22 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर धमाल मचा दिया था. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 19 टेस्ट में 585 रन बनाए . उनके नाम 20 वनडे में 1 शतक और 9 अर्धशतकों की मदद से 1265 रन बनाए.

ये खबर भी पढ़ें :मोहम्मद शमी ने इंजमाम उल हक को बताया 'नमूना', कहा- ये कार्टून गिरी यहां नहीं चलेगी
Last Updated : Jul 23, 2024, 11:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details