नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने ओलोचना की है. उन्होंने शमी को सीनियर की इज्जत करने के बारे में बोला है. बासित ने शमी को पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज इंजमाम उल हक को कार्टून कहने के बारे में बता करते हुए ये सलाह दी है. दरअसल पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर इंजमाम ने एक आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया और अर्शदीप सिंह पर बॉल टेंपरिंग करने के आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि अर्शदीप सिंह बॉल को इतना रिवर्स स्विंग कैसे करा रहे हैं.
शमी ने इंजमाम को लिया था आड़े हाथों
इन ओरोपों पर अपने एक इंटरव्यू में बात करते हुए मोहम्मद शमी ने इंजमाम उल हक के बार में कहा था, 'अब एक नमूना और खोद के इन्होंने (पाकिस्तानियों) कि अर्शदीप ने रिवर्स स्विंग कैसे करा दी. ये कार्टून गिरी कहीं और चल सकती है यह पब्लिक को बेवकूफ बनाने वाली बातें हैं. आपके गेंदबाज स्विंग और रिवर्स स्विंग करते हैं तो यह स्किल है, अगर हम करें तो हमने बॉल से टैंपरिंग की या फिर बॉल पर चिप लगा दी है'.