नई दिल्ली :भारतीय टीम के बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज सुरैश रैना ने भारतीय टीम के कप्तान को लेकर बड़ी बात बोली है. सुरैश रैना की नजर में जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत नहीं बल्कि, शुभमन गिल टीम इंडिया के कप्तान बन सकते हैं. रैना ने कहा कि रोहित शर्मा के बाद गुजरात टाइटंस का का नेतृत्व कर रहे शुभमन गिल कप्तान बन सकते हैं.
रैना का यह पूर्नवानुमान इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि कईं सीनियर खिलाड़ियों के लेकर चर्चाएं होती रहती है. ऋषभ पंत चोट के बाद आईपीएल में वापसी कर चुके हैं. उन्होंने कईं अच्छी पारियां भी खेली है. वहीं हार्दिक पांड्या मुंबई की फिलहाल कप्तानी कर रहे हैं और उनकी कप्तानी में गुजरात ने एक बार आईपीएल का खिताब जीता और दूसरी बार फाइनल तक पहुंची थी.