रांची : एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर्स के ब्रॉन्ज मेडल मैच में जापान ने भारत को 1-0 से हराकर पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया. गुरुवार को खेले गए सेमी फाइनल में जर्मनी से हारने के बाद शुक्रवार को भारत को जापान को हराना बेहद जरूरी था तभी वह ओलंपिक में पहुंचता लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. जापान में भारत को हराकर ओलंपिक का टिकट हासिल कर लिया.
इस हार के साथ ही भारतीय महिला हॉकी टीम सहित सवा सौ करोड़ देशवासियों का भी पेरिस ओलंपिक में खेलने का सपना टूट गया. जापान ने मैच के शुरुआत से ही आक्रमक खेल दिखाया और पहले क्वार्टर में गोल कर दिया. भारतीय टीम को मैच में गोल करने के कई मौके मिले लेकिन वो इन्हें गोल में तब्दील नहीं कर सकी और पेरिस का टिकट कटाने से चूक गई. भारत को मैच में 9 पैनल्टी कॉर्नर बने, लेकिन वह एक भी गोल नहीं कर पाई.
काना उराता रहीं मैच की हीरो
जापान की इस जीत की हीरो काना उराता रहीं, जिन्होंने छठे मिनट पर मिले पेनल्टी कॉर्नर पर एकमात्र गोल दागा. काना ने इसके बाद पूरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया और कई आक्रमण कर भारतीय टीम पर आखिरी तक दबाव बनाए रखा.